ग्लोबल संकेत मजबूत, GIFT Nifty से भी तेजी के संकेत; इन शेयरों पर रखें नजर

एशियाई बाजारों में मजबूत शुरुआत, अमेरिकी बाजारों से भी मजबूती के संकेत, क्रूड नीचे

एशियाई बाजारों में कारोबार की मजूबत शुरुआत हुई है, अमेरिका भी सोमवार को अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ है, गिफ्टी सिटी भी अच्छी तेजी के संकेत दे रहा है.

एशियाई बाजार मजबूत

एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी है. कोरिया का कोस्पी 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निक्केई भी आधा परसेंट से ज्यादा चढ़ा हुआ है. हमारा GIFT Nifty भी 45 अंक बढ़कर 21,930 के आस-पास कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी बाजारों से संकेत ज्यादा अच्छे

सोमवार को डाओ जोंस से शुरुआती कारोबार से ही तेजी में था, मगर नैस्डैक शुरुआती कारोबार में कमजोर था, लेकिन कारोबार बंद होते-होते एनवीडिया के नेतृत्व में यहां भी तेजी आ गई. आखिर में डाओ जोंस 0.83% बढ़कर 39,110.76 पर और नैस्डैक 0.39% बढ़कर 16,166.79 पर बंद हुआ.

ग्लोबल संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 103.9 पर

  • US में 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 4.29% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.38% गिरकर $87.05 प्रति बैरल

US मार्केट के संकेत

  • डाओ जोंस 0.83% बढ़कर 39,110.76 पर

  • नैस्डैक 0.39% बढ़कर 16,166.79 पर

  • डाओ फ्यूचर्स, नैस्डैक फ्यूचर्स में हल्की कमजोरी

FIIs ने की 1,421 करोड़ रुपये की खरीदारी

मंगलवार को FIIs ने 1,421 करोड़ रुपये की और DIIs ने 7449 करोड़ रुपये की खरीदारी की हैं. सोमवार को TCS में ब्लॉकडील हुई थी, इसलिए ये आंकड़े बढ़े हुए दिख रहे हैं

सबरों वाले शेयर

TCS: US सेंट्रल बैंक ने TCS BaNCS को कोर बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए चुना

आदित्य बिड़ला कैपिटल: प्रोमोटर आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के ऑफर फॉर सेल में ग्रीन शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे और 4.47% अतिरिक्त शेयर बेचेंगे

जोमैटो: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने शाकाहारी खाने के लिए अलग डिवीजन शुरू किया. इसमें केवल शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट्स से ही ऑर्डर किया खाना डिलीवर किया जाएगा. आने वाले कुछ हफ्ते में कंपनी स्पेशल केक डिलीवरी को भी रोलआउट करने वाली है

पतंजलि फूड्स: कंपनी ने पतंजलि आयुर्वेद पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर आई रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण दिया. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, पतंजलि आयुर्वेद की दवाइयों के ऐड से जुड़ा है, इसका पतंजलि फूड्स पर कोई असर नहीं है. पतंजलि फूड्स FMCG सेगमेंट में काम करने वाली लिस्टेड इकाई है.