बाजारों के लिए तेजी के दमदार संकेत, दुनियाभर के सभी बाजारों में शानदार तेजी, इन शेयरों पर रखें नजर

एशिया के सभी बाजार हरे निशान में, GIFT Nifty भी जोरदार तेजी के संकेत दे रहा है

Source: Canva

हमारे बाजारों के लिए हर संकेत तेजी का है. एशिया में दमदार शुरुआत हुई है. अमेरिका में डाओ सहित सभी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए हैं. GIFT Nifty में भी करीब 1% की तेजी के साथ 22,091 के करीब कारोबार हो रहा है.

एशियाई बाजारों में जश्न का माहौल

बाजारों के लिए ग्लोबल बाजारों से दमदार तेजी के संकेत मिल रहे हैं. जापान के निक्केई में करीब 1.25% तो कोरिया के कोस्पी में 1.75% की जोरदार तेजी है. दूसरे सभी बाजारों में भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. दुनियाभर के बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में इस साल तीन चौथाई परसेंट कटौती के संकेत से खुश हैं.

अमेरिका में जोरदार तेजी

अमेरिकी फेडलर रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव तो नहीं किया मगर चेयरमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल तीन चौथाई परसेंट तक की कटौती के संकेत दिए हैं. ये कटौती तीन चरणों में हो सकती है.

बाजार इस संकेत से खुश है. बुधवार को डाओ जोंस 1.03% बढ़कर 39,512.13 पर, नैस्डैक 1.25% बढ़कर 16,369.41 पर और S&P 500 इंडेक्स 0.89% बढ़कर 5,224.62 पर बंद हुआ. सुबह फ्यूचर्स मार्केट में भी तेजी दिख रही है.

डाओ फ्यूचर्स 0.16% बढ़कर 39,512.13 के करीब और नैस्डैक फ्यूचर्स 0.50% बढ़कर 18,572.5 के करीब कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी फेडलर रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई तेजी से घटी है, मगर ये अब भी 2% के लक्ष्य से काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि फेडलर रिजर्व महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ग्लोबल संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 103.26 पर

  • US में 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 4.27% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.55% चढ़कर $86.42 प्रति बैरल

US मार्केट के संकेत

  • डाओ जोंस 1.03% बढ़कर 39,512.13 पर

  • नैस्डैक 1.25% बढ़कर 16,369.41 पर

  • S&P 500 इंडेक्स 0.89% बढ़कर 5,224.62

  • डाओ फ्यूचर्स 0.16% बढ़कर 39,512.13 के करीब

  • नैस्डैक फ्यूचर्स 0.50% बढ़कर 18,572.5 के करीब

क्रूड और सोना, चांदी में तेजी

कच्चे तेल में तेजी है. ब्रेंट क्रूड 51% चढ़कर $86.46 के करीब कारोबार कर रहा है. सोना भी 0.56% चढ़कर $2,198.72 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

FIIs से खराब संकेत

बुधवार को FIIs ने 2,599 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 2,668 करोड़ रुपये की खरीदारी की है

खबरों वाले शेयर

इंफोएज, MATRIMONY.COM: CCI ने बुधवार को गूगल प्ले स्टोर की नई बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ भारतीय ऐप कंपनियों की याचिकाओं को खारिज किया, ये याचिकाएं इन-ऐप पेमेंट्स पर 11 से 26% चार्ज लगाने को लेकर थीं

HDFC बैंक: 20 अप्रैल को बोर्ड बैठक के बाद चौथी तिमाही और FY24 नतीजों जारी करेगा

सफायर फूड्स: सफायर फूड्स में GPPL और GPOPL के मर्जर को लेकर NCLT ने स्कीम को मंजूरी दी. (GPOPL गामा पिज्जाक्राफ्ट ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड, GPPL गामा पिज्जाक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड)

विप्रो: ऐनी-मैरी रॉलैंड (Anne-Marie Rowland) को कंपनी का CEO नियुक्त किया, इनका कार्यकाल 1 अप्रैल से शुरू होगा.

साएंट: इंफोटेक HAL के लिए NCLT में कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन की अर्जी दी, ये कंपनी साएंट और HAL का 50:50 ज्वाइंट वेंचर है

वोकहार्ट: कंपनी ने QIP लॉन्च किया, 570 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना