आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी

कुल 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है, इसमें से आधार हाउसिंग फाइनेंस 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज देने और भविष्य की कारोबारी जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

Source: Canva

आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance Ltd.) का IPO आज से खुल गया है. इस IPO में आप शुक्रवार, 10 मई तक पैसा लगा सकते हैं. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, 1990 में बेंगलुरु में वैश्य बैंक हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के रूप में शुरू हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के IPO में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रोमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की ओर से 2,000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

एंकर निवेशकों से जुटाए 898 करोड़ रुपये

यानी IPO के जरिए कुल 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है, इसमें से आधार हाउसिंग फाइनेंस 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज देने और भविष्य की कारोबारी जरूरतों को पूरा करने में करेगी. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 315 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2,85,04,761 शेयर 61 एंकर निवेशकों को अलॉट किए हैं.

कंपनी के प्रोमोटर्स में BCP टॉप्को VII Pte शामिल है, जो ब्लैकस्टोन ग्रुप से जुड़ी कंपनी है. कंपनी 2,000 करोड़ रुपये के शेयर OFS के जरिए बेचेगी. इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज, और SBI कैपिटल मार्केट्स हैं.

आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 

IPO की अवधि - 8-10 मई

प्राइस बैंड - 300-315 रुपये/शेयर

IPO का साइज - 3,000 करोड़ रुपये

ताजा शेयर - 1,000 करोड़ रुपये

ऑफर फॉर सेल - 3,000 करोड़ रुपये

लॉट साइज - 47 शेयर

न्यूनतम निवेश - 14,805 रुपये

निवेशकों कम से कम 47 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, इसके बाद 47 के मल्टीपल में शेयर खरीद सकते हैं. इस हिसाब से अपर प्राइस बैंड पर रिटेल निवेशकों को 14,805 रुपये न्यूनतम निवेश करना होगा. कंपनी के कर्मचारियों को प्रति शेयर 23 रुपये की छूट मिलेगी. लिस्टिंग की तारीख का पता बाद में चलेगा, लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि ये 15 मई को लिस्ट हो सकती है. 13, मई को शेयरों का आवंटन होने की उम्मीद है.

कंपनी का बिजनेस?

आधार हाउसिंग फाइनेंस मॉर्गेज से जुड़े लोन प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. इसमें घर खरीदने और निर्माण कराने के लिए प्रॉपर्टी लोन, घर की मरम्मत कराने और लोन बढ़ाने के लिए लोन, कमर्शियल प्रॉपर्टी के निर्माण और अधिग्रहण के लिए लोन शामिल हैं. FY23 में, आधार हाउसिंग फाइनेंस ने 545 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो एक साल पहले से 22.5% ज्यादा है.

दी गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर, 2023 तक 20 राज्यों और UT में कंपनी की 487 ब्रांच हैं, जिसमें 109 सेल्स ऑफिस शामिल हैं. कंपनी को ब्लैकस्टोन, जो दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म है, से रिसोर्सेज, रिलेशनशिप और एक्सपर्टीज भी मिलती है.

पहले भी किया था IPO के लिए अप्लाई

कंपनी ने इसके पहले भी 7,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए जनवरी 2021 में IPO अप्लाई किया था, मई 2022 में SEBI से मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन फिर कंपनी ने IPO लाने का प्लान रद्द कर दिया.

जरूर पढ़ें
1 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
2 Go Digit का IPO पहले दिन 36% भरा, विराट-अनुष्का ने किया है निवेश, क्या आपको भी करना चाहिए?
3 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?
4 Indegene Ltd. IPO: पहले दिन पुरा भरा इश्यू, क्या आपको पैसे लगाने चाहिए?
5 ब्लैकस्टोन की कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लाएगी IPO, ₹5,000 करोड़ जुटाने की है योजना