Xolopak इंडिया लिमिटेड को आमिर खान (Aamir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar) जैसे टॉप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से प्री-IPO फंडिंग मिली है. दिग्गज निवेशक और रोजी ब्लू इंडिया के मालिक रसेल मेहता ने भी कंपनी में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदी है.
रिवरस्टोन कैपिटल के देवनाथन गोविंदराजन, रवि नाथन अय्यर, ज्योति केतन वखारिया और जयरामन विश्वनाथन अन्य निवेशकों में शामिल हैं, जिन्होंने प्री-IPO राउंड में हिस्सा लिया है. कंपनी ने अपने प्री-IPO राउंड में करीब 34.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. Xolopak की लिस्टिंग अक्टूबर या नवंबर 2024 में होने की उम्मीद है.
IPO की डिटेल
पुणे की कंपनी ने हाल ही में NSE इमर्ज पर अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ऑफर में 10 रुपये/शेयर की फेस वैल्यू पर 52,86,000 शेयरों तक का फ्रेश इश्यू शामिल है.
इसमें कहा गया है कि बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुकरनिंग लीड मैनेजर और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट ऑफर की रजिस्ट्रार है.
क्या काम करती है कंपनी?
Xolopak इंडिया वुडन कटलरी बनाती है और उसको सप्लाई का काम करती है. इनमें आइस्क्रीम स्टिक्स और चम्मच शामिल हैं. इसके प्रोडक्ट लाइन अप में इसके अलावा फोर्क्स, चाकू, स्पोर्क्स, कॉफी स्टिरर्स और चॉपस्टिक के साथ आइसक्रीम और कुल्फी की स्टिक्स मौजूद हैं.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी मुख्य तौर पर बिजनेस टू बिजनेस सेगमेंट में काम करती है. इसकी मध्य प्रदेश के भोपाल में फैसिलिटी है.
कंपनी की वित्तीय सेहत
अमूल और मदर डेयरी SME के बड़े क्लाइंट्स में शामिल हैं. शशांक मिश्रा और बननी चैटर्जी कंपनी के प्रोमोटर्स हैं. उन्हें सस्टेनेबल डिस्पोजेबल पैकेजिंग इंडस्ट्री में 17 साल का अनुभव है.
FY23-24 में कंपनी का रेवेन्यू करीब तीन गुना बढ़कर 31.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले साल ये 11.87 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी को FY24 में 6.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. इससे पहले FY23 में उसे 3.48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.