मंगलवार को पहले दिन ही सॉफ्टबैंक निवेशित 'यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस' का IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. ये IPO पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल है. इसका मतलब ये है कि इस IPO में मौजूदा शेयरधारक अपनी 2.56 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहे हैं, जिसका कुल साइज 276.6 करोड़ रुपये है.
यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का प्राइस बैंड 102 रुपये/ शेयर से लेकर 108 रुपये/ शेयर तक है, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 138 शेयर हैं. OFS होने के चलते यूनीकॉमर्स को इस ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा और IPO से मिले सारे पैसे मौजूदा शेयरधारकों के पास जाएगी.
कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों के माध्यम से 124.4 करोड़ रुपये जुटाए. पब्लिक इश्यू 8 अगस्त को बंद होगा.
यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस: जानिए IPO के बारे में सब कुछ
कब से कब तक - 6 से 8 अगस्त
प्राइस बैंड - ₹102-108 प्रति शेयर
ऑफर फॉर सेल : 276.6 करोड़ रुपये
लॉट साइज: 108 शेयर्स
लिस्टिंग: BSE और NSE
बिजनेस
यूनीकॉमर्स का SaaS सॉल्यूशन, एंड-टू-एंड मैनेजमेंट ऑफ e-कॉमर्स ऑपरेशन्स फॉर ब्रांड्स, रिटेलर्स, मार्केटप्लेस और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स को सर्विस प्रोवाइड करता है.
कंपनी सिंगापुर, फिलीपींस, इंडोनेशिया, UAE और सऊदी अरब में 46 क्लाईंट को अपनी सर्विस देती है. कंपनी अधिक ग्राहकों को जोड़कर अपने ऑपरेशन का विस्तार करने की भी योजना बना रही है.
अब तक कितना हुआ यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस IPO का सब्सक्रिप्शन:
मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे तक IPO को 1.03 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
कैटेगरी के हिसाब से सब्सक्रिप्शन
QIB: 0.00
NII: 0.66 गुना
रिटेल: 4.68 गुना