आज से खुला Allied Blenders and Distillers का IPO, पैसा लगाने से पहले जानिए सबकुछ

इस IPO के जरिए कंपनी का लक्ष्‍य 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का है. IPO के लिए प्राइस बैंड 267-281 रुपये/शेयर रखा गया है

Source: Company Website

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की के लिए मशहूर कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) का IPO आज से खुल गया है, ये 27 जून को बंद होगा.

इस IPO के जरिए कंपनी का लक्ष्‍य 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का है. IPO के लिए प्राइस बैंड 267-281 रुपये/शेयर रखा गया है. जनवरी में कंपनी को IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिली थी.

इसका लॉट साइज 53 शेयरों का है, इसलिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,893 रुपये का निवेशक करना होगा. इसके बाद वो 53 के मल्टीपल में आगे और बोली लगा सकते हैं.

IPO से जुड़ी डिटेल

  • IPO खुलेगा- 25 जून

  • IPO बंद होगा- 27 जून

  • कुल वैल्‍यू- ₹1,500 करोड़

  • फ्रेश इश्‍यू- ₹1,000 करोड़

  • ऑफर फॉर सेल- ₹500 करोड़

  • प्राइस बैंड- ₹267-281

₹1,000 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के IPO में फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स इस इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है. IPO में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के 3.56 करोड़ शेयरों का ताजा हिस्सा होगा, जबकि 1.78 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है, जिसका कुल मूल्य 500 करोड़ रुपये है.

प्रोमोटर बीना किशोर छाबड़िया और रेशम छाबड़िया जीतेंद्र हेमदेव OFS में सेलिंग शेयरहोल्डर हैं, जो कि 375 करोड़ रुपये और 125 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. कंपनी ने अपने कर्मियों के लिए 3 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर रिजर्व रखे हैं.

पैसों का क्‍या करेगी कंपनी?

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO से आने वाले 720 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसके अलावा, बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक कंपनी पर करीब 808 करोड़ रुपये का कर्ज था.

बिजनेस और मार्केट शेयर

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी के पोर्टफोलिया में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट हैं. इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की वगैरह शामिल हैं.

वित्त वर्ष 2023 में इंडियन मेड फॉरेन लिकर में सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से इसका अनुमानित मार्केट शेयर 11.8 फीसदी था. ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ITI कैपिटल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं. लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है. कंपनी NSE और BSE दोनों पर अपने इक्विटी शेयर लिस्‍ट करना चाहती है.