इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली घरेलू कंपनी boAt के IPO के प्रस्ताव को कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दे दी है. IPO के लिए boAt की ये दूसरी कोशिश है, इसके पहले साल 2022 में भी कंपनी IPO लाने का ऐलान किया था, लेकिन बाजार की खराब स्थिति को देखकर अपनी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
तब कंपनी की योजना 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की थी. उस समय कंपनी ने निवेशक वॉर्बर्ग पिंकस और नए निवेशक मालाबार इन्वेस्टमेंट्स से 500 करोड़ रुपये जुटाए भी थे.
500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
अब दूसरी बार बोट की पैरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग (Imagine Marketing Ltd.'s) के शेयरहोल्डर्स ने पूंजी जुटाने के लिए IPO लाने की मंजूरी दी है, जिसमें नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल भी होगा. इसमें 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. रविवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, अमन गुप्ता की कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. फाइलिंग में कहा गया है, "बोर्ड कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित कर सकता है'.
boAt के स्टेकहोल्डर्स में, सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस, को-फाउंडर अमन गुप्ता और CEO समीर मेहता हैं. कंपनी के पास टेलीकॉम दिग्गज क्वालकॉम, फायरसाइड वेंचर्स और इनोवेन कैपिटल जैसे प्रमुख निवेशक भी हैं.
कंपनी को जानिए
मार्च 2024 तक कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर रेवेन्यू 3,104 करोड़ रुपये था. जो कि साल-दर-साल आधार पर 5% की गिरावट को दर्शाता है. हालांकि, कंपनी अपने घाटे को पिछले वर्ष के 101 करोड़ रुपये से कम करके 54 करोड़ रुपये पर लाने में सफल रही है.
boAt के पास प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज है, कंपनी वियरेबल्स, साउंड्स बेचती है. जैसे स्मार्टवॉच, स्पीकर्स और हेडफोन. 2013 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी, 2014 में इसने अपना फ्लैगशिप ब्रैंड boAt को लॉन्च किया था.