IPO Listing: आर्केड डेवलपर्स की दमदार लिस्टिंग, 37% प्रीमियम के साथ करीब 176 रुपये/शेयर पर लिस्ट

BSE पर इसकी लिस्टिंग 37.4% प्रीमियम के साथ 175.9 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 128 रुपये प्रति शेयर था.

Source: Company Website

आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 36.7% प्रीमियम के साथ 175 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 37.4% प्रीमियम के साथ 175.9 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 128 रुपये प्रति शेयर था.

कितना सब्सक्राइब हुआ था IPO?

कंपनी के IPO को 106.83 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO 16 सितंबर को खुला और 19 सितंबर को बंद हुआ था.

सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 106.83 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 51.39 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 163.02 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 163.16 गुना

Source: BSE

मुंबई की रियल्टी कंपनी आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers) की योजना IPO से 410 करोड़ रुपये जुटाने की थी. 16 सितंबर को खुले इस IPO में 410 करोड़ रुपये के पूरी तरह से 32,031,250 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल रहा. इसने 121-128 रुपये प्रति शेयर का प्राइज बैंड तय किया था.

कंपनी का बिजनेस

रियल एस्टेट कंपनी का कामकाज मुंबई मेट्रोपोलियन रीजन में स्थित है. कंपनी ने दक्षिण मुंबई में कई हाई-एंड लग्जरी प्रोजेक्ट्स विकसित किए हैं. पिछले दो दशकों में कंपनी ने 28 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. उसने 4.5 मिलियन स्क्वॉयर फीट की डेवलपमेंट की है. 28 पूरे हुए प्रोजेक्ट्स में से 17 नए और 11 रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स हैं.

कतार में IPOs

आपको बता दें कि सितंबर का आखिरी हफ्ता भारत के प्राइमरी मार्केट के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है. 23 और 27 सितंबर के बीच बाजार में 10 नए IPO आने वाले हैं. नए IPOs में दो मेनबोर्ड और 8 स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट के शामिल हैं. पिछले हफ्ते से पांच SME IPOs भी इस हफ्ते में जारी रहेंगे.

IPO के अलावा बाजार में 14 लिस्टिंग होंगी. इनमें आर्केड डेवलपर्स, नॉदर्न आर्क कैपिटल और वेस्टर्न कैरियर्स शामिल हैं. तीनों कंपनियां आज यानी 24 सितंबर को सेकेंडरी मार्केट में डेब्यू करेंगी.

SME सेगमेंट में ओसेल डिवाइसेज, Pelatro लिमिटेड, Envirotech सिस्टम्स, Deccan Transcon Leasing और पॉपुलर फाउंडेशंस लिमिटेड 24 सितंबर को लिस्ट होंगी. जबकि पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स की लिस्टिंग 25 सितंबर को है.

Also Read: आर्केड डेवलपर्स के IPO में निवेश के पहले मैनेजमेंट से ग्रोथ प्लान जरूर समझ लें