Ather Energy IPO: इस दिन आएगा एथर एनर्जी का IPO, जानें इश्यू साइज सहित पूरी डिटेल

एथर एनर्जी का ये IPO 28 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. तीन दिनों तक चलने वाला IPO 30 अप्रैल को बंद होगा.

Photo source: Ather Energy/X

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) जल्द ही अपना पब्लिक इश्यू यानी IPO लॉन्च करने जा रही है. ये FY25-26 का पहला मेन-बोर्ड पब्लिक इश्यू होगा.

एथर एनर्जी का ये IPO 28 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. तीन दिनों तक चलने वाला IPO 30 अप्रैल को बंद होगा.

एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 25 अप्रैल को एक दिन के लिए खोली जाएगी, ये जानकारी कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से मिली है.

इस पेशकश में 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि सितंबर में दाखिल DRHP में 3,100 करोड़ रुपये का उल्लेख किया गया था. इसमें 11,051,746 शेयरों की OFS भी शामिल है, जो DRHP में पेश किए गए 22,000,766 शेयरों का लगभग आधा है.

  • एथर एनर्जी ने IPO के लिए RHP दाखिल किया

  • एथर एनर्जी का IPO 28 से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा

  • एंकर प्लेसमेंट 25 अप्रैल को होगा

  • 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे

  • 11,051,746 शेयरों का OFS भी शामिल

NDTV प्रॉफिट के मुताबिक, IPO का साइज 3,000 करोड़ रुपये से थोड़ा कम हो सकता है. वैल्यूएशन लगभग 12,000 करोड़ रुपये मानी जा रहा है.

वित्त वर्ष 2025 में एथर एनर्जी की बिक्री साल-दर-साल 20% बढ़कर 1,30,913 यूनिट हो गई है. जबकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में 58% की ग्रोथ हुई. वहीं ओला इलेक्ट्रिक में गिरावट आई है. बेंगलुरु स्थित इस स्टार्टअप की वित्त वर्ष 2025 में बाजार हिस्सेदारी 11.4% है, जबकि वित्त वर्ष 2024 में ये 11.5% थी.

Also Read: प्राइवेट कंपनी से फोनपे हुई 'पब्लिक कंपनी', IPO से पहले बड़ा कदम