आज यानी सोमवार, 28 अप्रैल से इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ओला इलेक्ट्रिक के बाद इस IPO का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. आपको इस इश्यू में पैसे लगाने चाहिए या नहीं. इसका फैसला करने से पहले आपको इश्यू और कंपनी के बारे में पूरी डिटेल्स होना जरूरी है.
IPO के बारे में जानिए
इस ऑफर में 2,626 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रोमोटर्स और अन्य शेयरधारकों 1.1 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री के लिए रखेंगे, जो कि 354.8 करोड़ रुपये का होगा, यानी कुल इश्यू साइज 2,981 करोड़ रुपये है. इश्यू का प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये तय किया गया है. अपर प्राइस बैंड पर इसकी मार्केट वैल्यू 11,955.7 करोड़ रुपये बैठती है.
कंपनी महाराष्ट्र E2W फैक्ट्री के लिए कैपेक्स के रूप में 927.22 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी, इसके अलावा कर्जों को चुकाने में 40.03 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे, रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश के लिए 750 करोड़ रुपये और मार्केटिंग खर्च के लिए 300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया जाएगा.
एथर एनर्जी का IPO
इश्यू खुला: 28 अप्रैल
इश्यू बंद: 30 अप्रैल
प्राइस बैंड: 304-321 रुपये
OFS: 354.8 करोड़ रुपये
फ्रेश इश्यू: 2,626 करोड़ रुपये
कुळ इश्यू साइज: 2,980.7 करोड़ रुपये
लॉट साइज: 46 शेयर
ओला के बाद किसी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी का ये दूसरा IPO है. ओला इलेक्ट्रिक पिछले साल अगस्त में 6,145 करोड़ रुपये का IPO लेकर आई थीं.
एथर एनर्जी IPO GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 28 अप्रैल को सुबह 09:54 बजे तक एथर एनर्जी के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम जीरो था, इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 321 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं, यानी लिस्टिंग गेन की संभावना नहीं है.
कंपनी के बारे में जानिए
एथर एनर्जी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बनाने वाली कंपनी है, ये सॉफ्टवेयर, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट एक्सेसरीज सहित संबंधित उत्पाद इकोसिस्टम भी देता है. जिनमें से सभी की अवधारणा और डिजाइन कंपनी ही करती है.
इन-हाउस बैटरी पैक, पोर्टेबल चार्जर और मोटर के अलावा, बाकी प्रमुख E2W कंपोनेट्स, जैसे मोटर कंट्रोलर, ट्रांसमिशन, व्हीकल कंट्रोल यूनिट्स, डैशबोर्ड, DC-DC कन्वर्टर्स, हार्नेस और चेसिस कंपनी की ओर से इन-हाउस डिजाइन किए जाते हैं और मैन्युफैक्चरिंग के लिए सप्लायर्स को आउटसोर्स किए जाते हैं.