एथर एनर्जी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,340 करोड़

एंकर एलोकेशन का लगभग 50% हिस्सा घरेलू म्यूचुअल फंड्स का है.

Photo: Ather Energy/X

एथर एनर्जी (Ather Energy) का IPO 28 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बाजार में आने वाला है. इस IPO का इश्यू प्राइस ₹304-₹321/ शेयर रहने वाला है.

बाजार में कदम रखने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,340 करोड़ जुटा लिए हैं, जिसमें लगभग 50% हिस्सा घरेलू म्यूचुअल फंड्स का है.

इस एंकर डील में 36 एंकर निवेशकों को कंपनी के 4,17,45,576 शेयर अलॉट किए गए. एंकर निवेशकों में SBI म्यूचुअल फंड, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, मॉर्गन स्टेनली, सोसाइटी जनरल और ICICI प्रूडेंशियल शामिल हैं. कुल एलोकेट शेयरों में से 2,06,85,556 शेयर 14 स्कीमों के तहत 7 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए हैं.

बेंगलुरु स्थित EV निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) का IPO 28 से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा, जिसमें ₹2,626 करोड़ का फ्रेश इश्यू रहेगे और  ₹11.05 करोड़ का OFS  रहेगा. साथ ही IPO का इश्यू प्राइस ₹304 to ₹321/ शेयर रहने वाला है. इस IPO का लॉट साइज 46 शेयर तय किया गया है. इस IPO से कंपनी ₹2,980.7 करोड़ तक जुटाना चाहती है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

EV निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) बाजार से जुटाए फंड में से ₹927.22 करोड़ महाराष्ट्र में कंपनी की नई फैसिलिटी के कैपिटल एक्सपेंडिचर (capital expenditure), ₹40.03 करोड़ बकाया भुगतान, ₹750 करोड़ रिसर्च और डेवलपमेंट और ₹300 करोड़ मार्केटिंग में इस्तेमाल करने वाली है.