Awfis Space Solutions Listing: NSE पर 13.57% प्रीमियम के साथ 435 रुपये पर लिस्ट

IPO के जरिए 128 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 470.93 करोड़ रुपये OFS के जरिए जुटाए गए.

Source; NDTV Profit

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस (Awfis Space Solutions) की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग रही. BSE पर ये 12.86% प्रीमियम के साथ 432.25 रुपये पर लिस्ट हुआ, NSE पर ये 13.57% प्रीमियम के साथ 435 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 383 रुपये था.

Source: Company website
Source: Company website

मिला था बंपर सब्सक्रिप्शन

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के IPO को शेयर बाजार से शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था. आखिरी दिन ये कुल 108.56 गुना भरा था.

22 मई से 27 मई तक खुले IPO के जरिए कंपनी ने कुल 598.9 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें 128 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 470.93 करोड़ रुपये OFS के जरिए जुटाए गए.

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?

IPO के जरिए मिलने वाले पैसे से कंपनी 42.03 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर पर करेगी. इसके जरिए कंपनी नए सेंटर स्थापित करेगी.

बाकी 54.37 करोड़ रुपये कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और दूसरे काम में लगाए जाएंगे.

कंपनी का बिजनेस

Awfis वर्कस्पेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. कंपनी स्टार्टअप ऑफिस स्पेस, SME एंटरप्राइज, बड़े कॉरपोरेट और MNCs के लिए फ्लेक्सिबल डेस्क से लेकर कस्टमाइज्ड ऑफिस स्पेस तक उपलब्ध कराती है.

भारत के 16 शहरों में कंपनी के 169 सेंटर हैं. इसमें कंपनी के पास 53.3 लाख वर्ग फीट का चार्जेबल एरिया है.

कंपनी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. इसमें एक सीट से लेकर कई सीट, एक घंटे की मीटिंग से लेकर कई साल के लिए मीटिंग करने की सुविधा है.

कंपनी ने अपने वर्कस्पेस की सोर्सिंग और प्रोक्योरिंग के मॉडल को 2 भाग में बांटा है. इसमें स्ट्रेट लीज (SL) मॉडल और मैनेज्ड एग्रीगेशन (MA) मॉडल है.

31 दिसंबर 2023 तक जानकारी के मुताबिक, कंपनी का MA मॉडल कुल बिजनेस का 66.43% हिस्सा है.

Also Read: Year Ender 2023: 10 IPO जिनकी रही सबसे धमाकेदार लिस्टिंग

जरूर पढ़ें
1 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
2 Stanley Lifestyles IPO: 35% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ स्टैनली लाइफस्टाइल्स का सफर
3 Hyundai India IPO: मारुति के मुकाबले कैसा है कंपनी का वैल्यूएशन?
4 Go Digit IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, NSE पर 5.15% प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर लिस्ट
5 Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट