Bajaj Housing Finance IPO: बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी का आएगा IPO, ₹4,000 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, जानें बाकी डिटेल्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का पब्लिक इश्यू करीब ₹8,300 करोड़ का हो सकता है. इसमें से ₹4,000 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे, जबकि बाकी हिस्सा मौजूदा शेयरधारकों का OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा.

IPO News :

बजाज ग्रुप की एक और कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री होने वाली है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने कंपनी के IPO को मंजूरी दे दी है. ये पब्लिक इश्यू करीब 1 अरब डॉलर यानी करीब ₹8,300 करोड़ का हो सकता है. इसमें से ₹4,000 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे, जबकि बाकी हिस्सा मौजूदा शेयरधारकों का OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा. आपका ये जानना जरूरी है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस की 100% सब्सिडियरी है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने इस IPO के लिए शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये तय की है, हालांकि इस पर कितना प्रीमियम लेगी, इसका फैसला नहीं हुआ है.

RBI नियमों के चलते लिस्टिंग हुई जरूरी

रिजर्व बैंक के NBFCs के लिए स्केल बेस्ड नियमों को लागू करने के बाद कंपनी का IPO लाना जरूरी हो गया था. इन नियमों के मुताबिक सितंबर 2025 तक या उसके पहले कंपनी को IPO लाना है. RBI के नियमों के मुताबिक अपर लेयर NBFCs के लिए आदेश के 3 साल के भीतर पब्लिक लिस्टिंग जरूरी है. RBI ने सितंबर 2022 में 16 अपर लेयर NBFCs के नामों का ऐलान किया था और बजाज हाउसिंग फाइनेंस उनमें से एक है. हालांकि अभी कंपनी के पास IPO लाने के लिए एक साल का वक्त है, मगर बोर्ड ने तब तक इंतजार नहीं करने का फैसला किया है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का वैल्यूएशन

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की वैल्यूएशन करीब 10 अरब डॉलर यानी 83,000 करोड़ रुपये के आसपास लगाई जा रही है. ₹8,300 करोड़ के पब्लिक इश्यू के हिसाब से कंपनी 10% शेयर इस IPO में बेचेगी

Q4, FY24 में कंपनी साल दर साल के हिसाब से 26% बढ़कर 381 करोड़ रुपये हो गया है. इसकी शुद्ध ब्याज आय 11% बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का AUM यानी लोन पोर्टफोलियो करीब 91,370 करोड़ रुपये का है.

जरूर पढ़ें
1 बजाज ऑटो ने लॉन्च की देश की पहली CNG बाइक; जानें कीमत, डिजाइन और फीचर्स
2 Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ रुपये का IPO, जानिए पूरी डिटेल
3 Emcure Pharma IPO: आज से खुला इश्यू; पैसा लगाने से पहले जानें पूरी डिटेल
4 Aadhar Housing Finance Listing: फीकी लिस्टिंग, BSE पर 0.22% डिक्साउंट के साथ 314.3 रुपये पर लिस्ट
5 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी