Bajaj Housing Finance IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 114.3% प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट

NSE पर ये 114.3% प्रीमियम के साथ 150 रुपये /शेयर पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 70 था. कंपनी के IPO को आखिरी दिन तक 63.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Source: Canva

बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये 114.3% प्रीमियम के साथ 150 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ. NSE पर भी ये 114.3% प्रीमियम के साथ 150 रुपये /शेयर पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 70 रुपये था. कंपनी के IPO को आखिरी दिन तक 63.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर लिस्टिंग के बाद 125.77% चढ़ा है. ये 161 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया है.

IPO सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

IPO आखिरी दिन तक 63.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

  • इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 209.36 गुना

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 41.51 गुना

  • रिटेल निवेशकों का हिस्सा: 7.04 गुना

  • कर्मचारियों का हिस्सा: 2.05 गुना

  • शेयरहोल्डर्स का हिस्सा: 17.53 गुना

कंपनी का IPO 9 सितंबर को खुला और 11 सितंबर को बंद हुआ था. ये मेनबोर्ड IPO, शेयरों के फ्रेश इश्यू और OFS का मिलाजुला रूप रहा. बजाज ग्रुप की इस नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने इस IPO के जरिये 6,560 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का लक्ष्य रखा था.

इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपये/शेयर तय किया गया था. अपर प्राइस बैंड पर इसकी वैल्युएशन करीब 58,297 करोड़ रुपये थी. IPO में 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल शामिल रहा.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने में करेगी, ताकि भविष्य की बिजनेस जरूरतों के लिए फंड की व्यवस्था की जा सके. मतलब कर्ज देने की क्षमता बढ़ाई जा सके.

कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और IIFL सिक्योरिटीज इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

FY24 Q4 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का PAT (Profit After Tax)/शुद्ध मुनाफा 381 करोड़ रुपये रहा. ये सालाना आधार पर 26% की ग्रोथ है. वहीं कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में 11% (YoY) का इजाफा हुआ और ये 629 करोड़ रुपये रही थी.

कंपनी के AUM में सालाना आधार पर 32% का इजाफा हुआ है और AUM बढ़कर 91,370 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेट टोटल इनकम 14% (YoY) बढ़कर 717 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Also Read: इस हफ्ते IPOs को मिला बंपर रिस्पांस, इन्वेस्टर्स के ₹3.4 लाख करोड़ हुए ब्लॉक; बजाज हाउसिंग का शेयर 96% रहा