भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का IPO आज से खुल गया है. इसके जरिए कंपनी की 4,275 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. OFS में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी TCI (टेलीकॉम्युनिकेशन कंसल्टेंट इंडिया) अपने शेयर बेचेगी.
इस IPO में 7.5 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. प्राइस बैंड 542-570 रुपये/ शेयर पर तय किया गया है. एंकर निवेशकों के लिए इश्यू 2 अप्रैल को ही खुल गया था.
हिस्सेदारी की बिक्री से मिलने वाला पैसा सिर्फ सरकार को जाएगा. भारती एयरटेल की कंपनी में मौजूदा 70% हिस्सेदारी बनी रहेगी. TCI की शेयरहोल्डिंग घटकर 10% पर आ जाएगी. सरकार की मौजूदा समय में कंपनी में 30% हिस्सेदारी है.
SBI कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, BOB कैपिटल मार्केट्स, ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज IPO के बुक रनिंग मैनेजर्स हैं. कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई थी. कंपनी सिर्फ राजस्थान और उत्तर-पूर्व के सर्किल में काम करती है. कंपनी राजस्थान में फिक्स्ड लाइन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज उपलब्ध कराती है.
IPO के बारे में अहम बातें
इश्यू खुला: 3 अप्रैल
इश्यू बंद होगा: 5 अप्रैल
इश्यू प्राइस: 542–570 रुपये/ शेयर
ऑफर फॉर सेल: 4,275 करोड़ रुपये
कुल इश्यू साइज: 4,275 करोड़ रुपये
लिस्टिंग: BSE और NSE
कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा
हेक्साकॉम की FY23 में रेवेन्यू 6,579 करोड़ रुपये रही. इसमें सालाना आधार पर 22% की बढ़ोतरी हुई. ऑपरेशनल प्रॉफिट 54% बढ़कर 2,925.9 करोड़ रुपये पर रहा. मार्जिन 44% हो गया जो पिछले वित्तवर्ष में 35% रहा था. कंपनी का रेवेन्यू FY24 के पहले नौ महीनों में 5,220.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 4,846.5 करोड़ रुपये रहा था.
31 दिसंबर तक ऑपरेशंस से कैश फ्लो 2,586 करोड़ रुपये, नेट कैश 27.7 करोड़ रुपये और कुल कर्ज 3,560.7 करोड़ रुपये रहा था.