कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है. NSE पर ये 17.8% प्रीमियम के साथ 826 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर इसकी लिस्टिंग 18.7% प्रीमियम के साथ 832 रुपये पर हुई है. इसका इश्यू प्राइस 701 रुपये प्रति शेयर था.
500.3 करोड़ रुपये के IPO में 175 करोड़ रुपये का ताजा शेयर और 325.3 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. IPO के लिए लगभग 3,750 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के IPO के लिए प्राइस बैंड 665 रुपये से 701 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था. अपर प्राइल बैंड पर इसकी मार्केट वैल्यू 1,451 करोड़ रुपये है.
IPO से पहले, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने 18 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने 18 निवेशकों को 701 रुपये प्रति शेयर पर 21.4 लाख शेयर जारी किए.
कुल आवंटन में से 64.65% छह घरेलू म्यूचुअल फंड्स को गया, जिन्होंने कुल 10 स्कीम्स के जरिए आवेदन किया. इनमें ICICI प्रूडेंशियल, LIC म्यूचुअल फंड, इनवेस्को इंडिया और PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड शामिल हैं.
कंपनी की बिजनेस
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक सहित पानी और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट और री-यूज सॉल्यूशन की एक ग्लोबल प्रोवाइडर है. इसमें डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, संचालन और रखरखाव, और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सहित डिजिटलीकरण सॉल्यूशन सहित एक पूरी वैल्यू चेन में सॉल्यूशन को डेवलप करने की इन-हाउस क्षमताएं हैं.
वे स्रोत जहां से बिजनेस को कमाई होती है
सिस्टम्स और प्लांट्स की बिक्री
इंस्टॉल्ड प्लांट्स के संचालन और रखरखाव और,
इंस्टॉल्ड प्लांट्स के लिए कंज्यूमेबल सामग्रियों और पुर्जों की सप्लाई