Dee डेवलपमेंट IPO में पैसा लगाने वाले मालामाल, 67% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

418 करोड़ रुपये के IPO को संस्थागत निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके चलते इसका IPO 99.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO 325 करोड़ रुपये या 1.6 करोड़ नए शेयर जारी किए गए

Source: Canva

Dee डेवलपमेंट इंजीनियर्स की (Dee Development Engineers Ltd.) के IPO में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया था और जिन्हें शेयर अलॉट हुए थे, अब वो निवेशक मालामाल हो चुके हैं. क्योंकि इसके शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार हुई है. BSE पर ये 60.1% के प्रीमियम के साथ 325 रुपये पर लिस्ट हुआ है. जबकि NSE पर ये 67% प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ है. IPO का इश्यू प्राइस 203 रुपये प्रति शेयर था.

इंट्राडे में इसने 365.70 रुपये का हाई भी बनाया है, आखिर में ये इश्यू प्राइस से 65.18% की बढ़त पर 335 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है.

100 गुना भरा था IPO

418 करोड़ रुपये के IPO को संस्थागत निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके चलते इसका IPO 99.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO 325 करोड़ रुपये या 1.6 करोड़ नए शेयर जारी किए गए, जबकि 46 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसकी वैल्यू 93 करोड़ रुपये थी.

क्या होगा पैसों का?

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कई कामों किया जाएगा. इसका एक बड़ा हिस्सा कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी, कंपनी की योजना कुछ बकाया कर्जों के प्री-पेमेंट या रीपेमेंट के लिए 175 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने की है. वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जबकि इतनी ही राशि सामान्य कॉर्पोरेट कामकाजों के लिए दी जाएगी.

कंपनी क्या करती है

DDEL, जो DEE पाइपिंग सिस्टम्स ब्रैंड के तहत काम करता है, तेल और गैस, बिजली और केमिकल जैसे सेक्टर्स के लिए स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस देती है. ये हाई प्रेशर पाइपिंग सिस्टम, पाइपिंग स्पूल और हाई प्रेशर इंडक्शन पाइप बेंड जैसे पाइपिंग उत्पाद बनाती है. इंजीनियरिंग कंपनी की सात मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. जिनमें से एक बैंकॉक में और तीन पलवल, हरियाणा में हैं.

जरूर पढ़ें
1 Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ रुपये का IPO, जानिए पूरी डिटेल
2 Emcure Pharma IPO: आज से खुला इश्यू; पैसा लगाने से पहले जानें पूरी डिटेल
3 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
4 DEE Development Engineers IPO: निवेश से पहले जानें जरूरी जानकारी