Deepak Builders IPO: दीपक बिल्‍डर्स के IPO में निवेश का मौका आज से, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल

IPO में 217.2 करोड़ रुपये के लगभग 1.1 करोड़ फ्रेश शेयर और 42.8 करोड़ रुपये मूल्य के 21 लाख शेयरों का OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल है.

Source: NDTV Profit

इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया (Deepak Builders & Engineers India Ltd.) IPO के माध्‍यम से 260 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी के IPO में सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए निवेशकों के पास सोमवार से बुधवार तक का समय रहेगा.

IPO में 217.2 करोड़ रुपये के लगभग 1.1 करोड़ फ्रेश शेयर और 42.8 करोड़ रुपये मूल्य के 21 लाख शेयरों का OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल है.

प्राइस बैंड 192 रुपये से 203 रुपये/शेयर तय किया गया है. इन्वेस्टर गेन के अनुसार, रविवार की सुबह 11:30 बजे तक शेयरों पर 60 रुपये/शेयर का GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम चल रहा था. यानी मौजूदा GMP अनुमानित लिस्टिंग प्राइस को 263 रुपये/शेयर तक ले जाता है.

दीपक बिल्डर्स के कुल IPO साइज में से, 50% क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल्‍स खरीदारों (QIB) के लिए, 35% रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए, जबकि 15% नॉन-क्‍वालीफाइड इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.

IPO की डिटेल्‍स

  • इश्यू खुलने की तारीख: 21 अक्टूबर.

  • इश्यू बंद होने की तारीख: 23 अक्टूबर.

  • टोटल IPO साइज: 260 करोड़ रुपये.

  • फ्रेश इश्यू साइज: 217.2 करोड़ रुपये.

  • OFS साइज: 42.8 करोड़ रुपये.

  • फेस वैल्‍यू: 10 रुपये/शेयर.

  • प्राइस बैंड: 192-203 रुपये/शेयर.

  • लॉट साइज: 73 शेयर.

  • लिस्टिंग: NSE, BSE

फंड का इस्‍तेमाल

IPO से पहले कंपनी ने जो RHP यानी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है, उसके अनुसार IPO से आए पैसे में से 112 करोड़ रुपये की राशि का इस्‍तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा.

दीपक बिल्डर्स ने कहा है कि 30 करोड़ रुपये की राशि का इस्‍तेमाल, कर्ज के भुगतान के लिए भी किया जाएगा. इसके अलावा, आय का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखा जाएगा.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में, दीपक बिल्डर्स ने ऑपरेशन से 511.4 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की. ये वित्त वर्ष 2023 में 433.5 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 17% ज्‍यादा था.

वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट 60.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 21.3 करोड़ रुपये की तुलना में करीब तीन गुना है.

इसी अवधि के दौरान, ब्याज, टैक्‍स, डिप्रीसिएशन से पहले की आय 52.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 117.5 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA मार्जिन 12.2% से बढ़कर 22.98% हो गया.

जून 2024 को समाप्त तिमाही में, कंपनी ने 105.1 करोड़ रुपये की आय और 14.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि EBITDA 31.4 करोड़ रुपये रहा.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

वर्तमान में, कंपनी की 100% हिस्सेदारी प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप्‍स के पास है. टोटल प्री-इश्यू 3.58 करोड़ शेयरों (3,58,80,560) में से 90.04% यानी करीब 3.23 करोड़ शेयर कंपनी के चेयरमैन और MD दीपक कुमार सिंघल के पास हैं. कंपनी की पूर्णकालिक निदेशक (Wholetime Director) सुनीता सिंघल के पास 9.93% या 35.64 लाख शेयर हैं.

हीना सिंघल और आकाश सिंघल दो अन्य शेयरहोल्‍डर्स हैं, जिनके पास 0.02% और 0.01% की मामूली हिस्सेदारी है. RHP के अनुसार, IPO में OFS के माध्यम से दीपक कुमार सिंघल 19.2 लाख शेयर बेचेंगे और सुनीता सिंघल 1.9 लाख शेयर बेचेंगी.

Also Read: Waaree Energies IPO: 21 अक्‍टूबर को खुल रहा है वारी एनर्जीज का IPO, यहां जान लीजिए पूरी डिटेल