IPO लाएगी फर्स्टक्राई, SEBI को दाखिल किए पेपर्स, 3,700 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

2020 में इसमें सॉफ्टबैंक ने $300 मिलियन का निवेश किया था, जिसके बाद कंपनी यूनिकॉर्न बन गई थी.

Source: Company website

फर्स्टक्राई (FirstCry) की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस प्राइवेट (BrainBees Solutions Pvt.) ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI को पेपर जमा कर दिया हैं, ये कंपनी की ओर से दूसरी बार पेपर दाखिल किए गये हैं. SEBI के पास कंपनी ने ये पेपर्स अतिरिक्त जानकारी के साथ दाखिल किए हैं.

मौजूदा DRHP में, फर्स्टक्राई ने बताया है कि कंपनी को FY24 में दिसंबर 2023 तक 4,841 का आय हुई है और कंपनी को 278 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इसके पहले कंपनी ने जून 2023 तक के आंकड़े दिए थे.

मामले से जुड़े 2 सूत्रों ने नाम न जारी करने की शर्त पर बताया, SEBI ने परफॉर्मेंस से जुड़े इंडिकेटर्स को लेकर कुछ समस्याओं पर कंपनी से जवाब मांगा था.

ऑर्डर और ऑर्डर वैल्यू में बढ़ोतरी

कंपनी की ओर से दी गई ताजा DRHP के मुताबिक, कंपनी के 88 लाख नए कस्टमर्स हैं. जून 2023 में ये संख्या 82.5 लाख थी. कंपनी के ऑर्डर बढ़कर 2.67 करोड़ हो गए हैं. वहीं औसत ऑर्डर वैल्यू भी 2,482 रुपये से बढ़कर 2,554 रुपये हो गई है.

3,700 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

सुपम महेश्वरी (Supam Maheshwari) की कंपनी फर्स्टक्राई IPO के जरिए कुल 3,700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें ताजा शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. कंपनी 1,816 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा इन्वेस्टर्स में सॉफ्टबैंक (SoftBank) ऑफर फॉर सेल के जरिए 5.44 करोड़ शेयर बेचेगी.

क्या करती है कंपनी?

2010 में लॉन्च हुई कंपनी फर्स्टक्राई शिशुओं, बच्चों और माताओं के लिए ऑनलाइन और फिजिकल स्टोर में प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी ने अब तक $425 मिलियन जुटाए है. 2020 में इसमें सॉफ्टबैंक ने $300 मिलियन का निवेश किया था, जिसके बाद कंपनी यूनिकॉर्न बन गई थी.

Also Read: FirstCry फाउंडर की जांच कर रहा है टैक्स डिपार्टमेंट, $50 मिलियन की कथित कर चोरी से जुड़ा मामला- रिपोर्ट