कपड़ों के ऑनलाइन ब्रांड फर्स्टक्राई (FirstCry) की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस प्राइवेट (BrainBees Solutions Pvt.) ने गुरुवार को SEBI में IPO के लिए आवेदन दाखिल किया.
SEBI को दाखिल किए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस (DRHP) के मुताबिक, कंपनी इस IPO में फ्रेश इश्यू जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. पुणे स्थित ब्रेनबीज ने 1,816 करोड़ रुपये की लागत के फ्रेश इश्यू जारी करने का फैसला किया है. वहीं, कंपनी के मौजूदा इन्वेस्टर्स, जिनमें सॉफ्टबैंक (SoftBank) भी शामिल है, OFS के जरिए 5.44 करोड़ शेयर बेचेंगे.
कंपनी प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 363.2 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर रही है.
पैसों का इस्तेमाल?
DRHP के मुताबिक, कंपनी 648 करोड़ रुपये एक्सपेंशन पर खर्च करेगी, जिसमें नए मॉडर्न स्टोर खोलना, वेयरहाउस खोलना और बकाया पेमेंट्स को चुकाया जाना शामिल है.
कंपनी 156 करोड़ रुपये सऊदी अरब में एक्सपेंशन में भी खर्च करेगी और बाकी पैसा इनडायरेक्ट सब्सिडियरी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, इनऑर्गेनिक ग्रोथ में इस्तेमाल किया जाएगा.
फर्स्टक्राई की बैलेंसशीट
FY24 की पहली तिमाही में 1,407 करोड़ रुपये का बिक्री पर 110.4 करोड़ रुपये का घाटा.
FY23 में बिक्री 5,632.5 करोड़ रुपये रही, 486 करोड़ रुपये का घाटा.
FY22 में बिक्री 2,401.2 करोड़ रुपये थी, 78.6 करोड़ रुपये का घाटा
घाटे में बढ़ोतरी की वजह कैपेक्स में 6,271.2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी थी. FY21 में कंपनी मुनाफे में थी.
2020 में बनी यूनिकॉर्न?
2010 में लॉन्च हुई कंपनी शिशुओं, बच्चों और मांओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में कई रेंज के प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी ने 2020 में $425 मिलियन जुटाए और यूनिकॉर्न बन गई. सॉफ्टबैंक ने कंपनी में $300 मिलियन का निवेश किया है.