आज से खुला GPT हेल्थकेयर का IPO, क्या आपको पैसे लगाने चाहिए, जानिए सबकुछ

IPO का प्राइस बैंड 177-186 रुपये प्रति शेयर है. 80 शेयरों का लॉट साइज है, यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 80 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.

Source: Canva

अस्पताल चेन GPT हेल्थकेयर (GPT Healthcare Ltd.) का IPO आज से खुल रहा है. 525 करोड़ रुपये के इस IPO में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और 2.61 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी वैल्यू करीब 485 करोड़ रुपये की होगी.

IPO का प्राइस बैंड 177-186 रुपये प्रति शेयर है. 80 शेयरों का लॉट साइज है, यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 80 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. अपर प्राइस बैंड पर 14,880 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा. इसके बाद 80 के मल्टीपल पर और आवेदन किए जा सकते हैं.

GPT हेल्थकेयर का IPO

इश्यू खुला - 22 फरवरी

इश्यू बंद - 26 फरवरी

कुल इश्यू साइज - 525 करोड़ रुपये

प्राइस बैंड - 177-186 रुपये

लॉट साइज - 80

लिस्टिंग - NSEM BSE

पैसों का इस्तेमाल

इश्यू से हुई कमाई का इस्तेमाल 30 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने में किया जाएगा. 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी के ऊपर 46.3 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट खर्जों में भी कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल करेगी

कंपनी का बिजनेस

कंपनी के पास पूर्वी भारत में ILS हॉस्पिटल्स ब्रैंड नाम से मिड साइज के फुल सर्विस हॉस्पिटल्स की एक सीरीज है. 30 सितंबर, 2023 तक, ये पश्चिम बंगाल के दम दम, सॉल्ट लेक और हावड़ा और त्रिपुरा के अगरतला में चार मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल संचालित करता है, जिनकी कुल क्षमता 561 बिस्तरों की है.

ये 35 से अधिक स्पेशिएलिटीज और सुपर स्पेशिएलिटीज में हेल्थ सर्विसेज देता है, अस्पतालों में इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सर्विसेज और फार्मेसी हैं. सितंबर 2023 तक प्रति बिस्तर पर कंपनी का औसत राजस्व 32,979 रुपये था, जबकि बेड ऑक्यूपेंसी 59.92% है. कंपनी रायपुर, छत्तीसगढ़ और झारखंड के रांची में 152 बिस्तरों और 140 बिस्तरों की क्षमता वाली दो ग्रीनफील्ड परियोजनाएं लगाने की भी योजना बना रही है.