Studds IPO: हेलमेट बनाने वाली कंपनी 7 साल बाद फिर से IPO लाने को तैयार, वित्तीय सेहत समेत हर जरूरी डिटेल जान लीजिए

इस बार कंपनी 77.9 लाख शेयर पेश करने वाली है, जो पूरी तरह से प्रमोटर ग्रुप और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी होगी.

हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्‍टड्स (Studds Accessories Ltd.) एक बार फिर से तैयार है, शेयर मार्केट में एंट्री मारने के लिए. कंपनी ने अपना IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. ये पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा.

इस बार कंपनी 77.9 लाख शेयर ऑफर करने वाली है, जो पूरी तरह से प्रोमोटर ग्रुप और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी होगी. बता दें कि कंपनी ने 7 साल पहले भी शेयर बाजार में लिस्टिंग की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हुई.

पहले ऐसा था IPO का प्लान

स्‍टड्स ने साल 2018 में 98 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयर जारी करने की योजना बनाई थी. इसके अलावा, 39.4 लाख शेयरों की बिक्री का भी प्रस्ताव था, लेकिन ये IPO बाजार में नहीं आया. हालांकि, इसके बाद Studds के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड होने लगे.

इस बार कौन बेच रहा हिस्सेदारी?

इस बार भी शेयर बिक्री में लगभग वे निवेशक ही शामिल हैं, जिन्होंने पहले निवेश किया था. इनमें कंपनी के चेयरमैन मधु खुराना, मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) सिद्धार्थ खुराना और लीखा परिवार शामिल हैं. चूंकि ये पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, इसलिए IPO से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा.

कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन और ग्रोथ

NCR की फरीदाबाद बेस्‍ड कंपनी स्‍टड्स एसेसरीज की मार्केट वैल्यू 3,500 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो अगस्त 2024 में हुए लेन-देन के आधार पर तय हुई थी. जनवरी 2025 में कंपनी ने अपने निवेशकों को 1:1 अनुपात में 1.96 करोड़ बोनस शेयर जारी किए थे.

कंपनी, स्‍टड्स और SMK ब्रैंड नेम से अपने प्रोडक्ट्स 70 से अधिक देशों में बेचती है. वित्त वर्ष 2024 के अनुसार, कंपनी की भारतीय बाजार में 27.3% वॉल्यूम शेयर और 25.5% मूल्य शेयर है.

बड़े ग्राहक और सरकारी ऑर्डर

स्‍टड्स के कुल राजस्व का 15% से अधिक हिस्सा मूल उपकरण निर्माता (OEM) कंपनियों और सरकारी ग्राहकों से आता है. इसमें कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD), इंडियन नेवल कैंटीन और सेंट्रल पुलिस कैंटीन शामिल हैं.

स्‍टड्स की वित्तीय सेहत

कंपनी की रेवेन्‍यू और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले तीन वर्षों में इसका टॉपलाइन ग्रोथ अच्छा रहा है और 2022 से अब तक कंपनी का शुद्ध लाभ 40% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ रहा है.

स्‍टड्स एसेसरीज FY24 (कंसो. YoY)

  • रेवेन्‍यू 499 करोड़ रुपये से 6% बढ़कर 529 करोड़ रुपये

  • EBITDA 60 करोड़ रुपये से 50% बढ़कर 90 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 17%

  • नेट प्रॉफिट 33 करोड़ रुपये से 73% बढ़कर 57 करोड़ रुपये

सितंबर 2024 तक, कंपनी ने 265 करोड़ का रेवेन्‍यू और 33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. EBITDA 51 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 17.9% थी.

डेट और कैश फ्लो की बात करें तो सितंबर 2024 तक स्‍टड्स के पास 40 करोड़ रुपये का कैश था, जबकि कुल देनदारियां 125 करोड़ रुपये की थीं.

बाजार में कोई सीधा मुकाबला नहीं

स्‍टड्स एसेसरीज भारतीय हेलमेट बाजार में सबसे बड़ी कंपनी है और लगातार बढ़ रही है. कंपनी ने कहा है कि भारतीय या वैश्विक बाजार में उसकी तुलना में कोई दूसरी लिस्‍टेड कंपनी नहीं है. ये अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा ब्रैंड है.

इस IPO को मैनेज करने की जिम्मेदारी IIFL कैपिटल सर्विसेज और ICICI सिक्‍योरिटीज को सौंपी गई है.

Also Read: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गोल्डमैन सैक्स ने बताईं अपनी टॉप पिक्स; HDFC बैंक, गोदरेज कंज्यूमर शामिल