हीरो मोटर्स कंपनी (HMC) ग्रुप की ऑटो कंपोनेंट्स फर्म हीरो मोटर्स लिमिटेड जल्द ही IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने जा रही है.
इसके लिए कंपनी ने शनिवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी ने इस IPO के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
IPO की डिटेल
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO में 500 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रैश इश्यू और 400 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा.
OFS में ओपी मुंजाल होल्डिंग्स की ओर से 250 करोड़ के शेयर और भाग्योदय इंवेस्टमेंट्स एंड हीरो साइकिल्स की ओर से 75-75 करोड़ रुपये के शेयर शामिल हैं.
कंपनी 100 करोड़ रुपये की प्री-IPO प्लेस्मेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसी प्लेस्मेंट पूरी होती है तो फ्रैश इश्यू को घटाया जाएगा.
कंपनी के बारे में जानकारी
हीरो मोटर्स भारत की बड़ी ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो अमेरिका, यूरोप, भारत और ASEAN देशों में ऑटोमोटिव OEMs को हाई इंजीनियर्ड पावरट्रेन सॉल्यूशंस प्रोवाइडर की डिजाइनिंग, डेवलपिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम करती है.
कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में अलग-अलग व्हीकल कैटेगरी के लिए इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन्स शामिल हैं. वाहनों में टू-व्हीलर, ई-बाइक, ऑफ रोड व्हीकल्स, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार शामिल हैं.
हीरो मोटोकॉर्प के हैवी ड्यूटी व्हीकल्स में दो सेगमेंट शामिल हैं. कंपनी की भारत, ब्रिटेन और थाइलैंड में 6 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शामिल हैं.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
फ्रेश इश्यू से मिली 202 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी डेट पेमेंट के लिए करेगी. बाकी राशि में से 124 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित फैसिलिटी की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए जरूरी इक्विपमेंट खरीदने के लिए किया जाएगा.
बता दें कि FY24 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,064.4 करोड़ रुपये रहा है. ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और JM फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.