हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज करेगी शेयर बाजार में दोबारा एंट्री, 9,950 करोड़ रुपये के IPO की अर्जी दी

कंपनी देश के IT सेक्टर का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू लेकर आएगी. दिलचस्प ये है कि 2020 में कोरोना के दौरान कंपनी ने सस्ते भाव पर डीलिस्टिंग करायी थी, अब बुल रन में एंट्री करने की तैयारी कर रही है.

Source: NDTV Profit

IT कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने अपने IPO की अर्जी दी है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 9,950 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. ये IPO भारत में IT सेक्टर का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा.

कंपनी के इस इश्यू में रोचक तथ्य ये है कि कंपनी भारतीय शेयर बाजार में री-एंट्री कर रही है. 2020 में कोरोना के दौरान कंपनी ने सस्ते भाव पर डीलिस्टिंग करायी थी, अब बुल रन में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी ये IPO 4 बिलियन डॉलर या उससे अधिक के वैल्यूएशन पर ला रही है.

ये IPO पूरी तरह से OFS होगा

इतने बड़े IPO में दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि ये पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा. CA मैगनम होल्डिंग्स इस पब्लिक इ्श्यू में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, जो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप का हिस्सा है. यानी जुटाई गई पूरी राशि प्रमोटर के पास जाएगी. इस ऑफर में कर्मचारियों के लिए कुछ हिस्सा रिजर्व होगा.

कंपनी के बारे में...

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज को 2021 में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी से कार्लाइल ग्रुप ने खरीदा था. इससे पहले कोरोना के दौरान जब शेयर मार्केट धूल चाट रहा था, तब बैरिंग प्राइवेट इक्विटी ने इसे डीलिस्ट करा लिया था. कंपनी IT, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी सेवाएं देती है.

कंपनी ने इतने बड़े पब्लिक इश्यू को हैंडल करने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, जेपी मॉर्गन इंडिया, HSBC सिक्योरिटीज और IIFL बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन इश्यू के लिए रजिस्ट्रार का काम करेगी. कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

Also Read: HDFC का विलय IPO लाने वाली बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए पॉजिटिव रहा है: संजीव बजाज