Hyundai India: 15 अक्टूबर को खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, जानें प्राइस बैंड.....पूरी डेटल

एंकर निवेशकों का हिस्सा 14 अक्टूबर को सब्क्रिप्शन के लिए खुलेगा. लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने की संभावना है.

Source : Company Website/Canva

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, ह्युंदई इंडिया (Hyundai India) 15 अक्टूबर को भारत की सबसे बड़ा IPO लेकर आ रही है. एंकर निवेशकों का हिस्सा 14 अक्टूबर को सब्क्रिप्शन के लिए खुलेगा. लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक, ह्युंदई मोटर इंडिया का प्राइस बैंड 1,865-1960 रुपये/ शेयर होगा, जबकि अपर प्राइस पर ऑफर की वैल्यू 27,870 करोड़ रुपये तक है.

SEBI ने ह्युंदई मोटर इंडिया के लिए IPO पेपर को मंजूरी दे दी थी. कंपनी ने जून में SEBI के पास IPO के लिए DRHP दाखिल किया था. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के लिए 14 करोड़ 21 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों को जारी करने वाली है. जिसकी फेस वैल्यू ₹10/ शेयर है.

ह्युंदई इंडिया, करीब 20 बिलियन डॉलर के वैल्‍यूएशन पर IPO के जरिए 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाने वाली है. इस ऑफर में ह्युंदई मोटर इंडिया के 17.5% या 14.2 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. ये पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा. यानी सारे पैसे पैरेंट कंपनी के पास जाएंगे. IPO के लिए सिटी, HSBC, कोटक, मॉर्गन स्टैनली मर्चेंट बैंकर्स होंगे.

Also Read: ह्युंदई मोटर के IPO का इंतजार खत्म, कंपनी आज ही SEBI में करेगी अप्लाई; जानिए सभी अहम डिटेल्स

अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड मोटर कंपनी और जनरल मोटर्स कंपनी ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो मार्केट का हिस्सा बनने के वर्षों के प्रयास के बाद हार मान ली. वहीं ह्युंदई इंडिया, अपनी SUV लाइनअप का विस्तार करके, टाटा मोटर्स जैसे तेजी से बढ़ते घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से मार्केट शेयर हासिल करना चाहती है.

Also Read: Hyundai IPO: आखिर क्यों मारुति के मुकाबले ह्युंदई का वैल्युएशन प्रीमियम पर होना चाहिए

सफल लिस्टिंग से ह्युंदई इंडिया का मार्केट कैप सियोल स्थित पैरेंट कंपनी के $47 बिलियन के वैल्यूएशन के आधे पर पहुंच जाएगा.

बता दें अब लगभग चार में से एक हुंडई कार भारत में बेची जाती है. कंपनी पिछले कुछ समय से लगातार 60,000 यूनिट/माह की बिक्री कर रही है.

Also Read: जोमैटो और स्विगी में किसका वैल्यूएशन है सस्ता? IPO के पहले जरूर समझ लें.