ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का IPO आज से खुलने वाला है. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से करीब 8,315 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. बयान के मुताबिक कंपनी ने 225 एंकर निवेशकों को 1,960 रुपये/शेयर पर 4.24 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है.
किसे कितना अलॉटमेंट हुआ?
न्यू वर्ल्ड फंड इंक को 9.29% हिस्सेदारी के साथ सबसे ज्यादा आवंटन मिला है. SBI लाइफ इंश्योरेंस, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल और HDFC लाइफ इंश्योरेंस को 3.21% इक्विटी के साथ दूसरा सबसे बड़ा अलॉटमेंट हुआ है. जबकि HSBC कोटक फ्लेक्सी कैप फंड को कंपनी में 2.38% हिस्सेदारी मिली है.
आज से कंपनी का IPO खुला है, जिसके जरिए 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. ये देश का सबसे बड़ा IPO है. इससे पहले 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO आया था, जो 21,000 करोड़ रुपये का था.
21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने किया अप्लाई
ये साल 2024 में दुनिया का भी सबसे बड़ा IPO होगा. कंपनी ने IPO के लिए 1,865–1,960 रुपये/ शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. ये 14.2 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा. मिनिमम ऐप्लीकेशन लॉट साइज सात शेयरों का है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 21 घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने 83 स्कीम्स के जरिए अप्लाई किया है. उन्हें कुल मिलाकर एंकर हिस्से का 34.42% मिला है. ICICI प्रूडेंशियल, HDFC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक और निपॉन इस कैटेगरी में टॉप हाउसेज में शामिल हैं.
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट, JP मॉर्गन इंडिया प्राइवेट और मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
ऑफर गुरुवार, 17 अक्टूबर को बंद होगा. इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी. ह्युंदई मोटर इंडिया को IPO से कोई राशि नहीं मिलेगी क्योंकि इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल होगा. पूरे ऑफर से मिली रकम साउथ कोरियन प्रोमोटर ह्युंदई मोटर कंपनी को मिलेगी.