ह्युंडई लाएगी देश का सबसे बड़ा IPO; टूट जाएगा LIC का रिकॉर्ड!

अगर ह्युंडई IPO लेकर आती है, तो ये देश का सबसे बड़ा IPO होगा.

Source: Hyundai

साउथ कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी ह्युंडई (Hyundai Motor India Ltd.) IPO लाने की तैयारी में हैं. PTI ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. इस IPO जरिए ऑटो कंपनी 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

सूत्रों ने बताया कि मारुति सुजुकी के बाद, देश की दूसरी सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ह्युंडई फंड्स जुटाने के लिए 15-20% हिस्सा बेचेगी और 3.3 से 5.6 बिलियन डॉलर के बीच रकम जुटाएगी.

अगर ह्युंडई IPO लेकर आती है, तो देश का सबसे बड़ा IPO होगा. इसके पहले LIC 21,000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आया था, जिसे देश का सबसे बड़ा IPO माना जाता है.

PTI ने लिखा है कि जब कंपनी से इस बारे में संपर्क किया गया और पूछा गया तो ह्युंडई ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

HMIL ने साल 1996 में भारत में कामकाज शुरू किया था और मौजूदा वक्त में ये सभी सेगमेंट्स में 13 मॉडल्स बेचती है. इसके पास 1,366 सेल्स प्वाइंट्स हैं और 1,549 सर्विस प्वाइंट्स हैं.