Interarch Building IPO: पहले ही दिन पूरा भरा इश्यू, 21 अगस्त तक कर सकते हैं निवेश

कंपनी इस इश्यू के जरिए 600.3 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी की ओर SEBI में दाखिल DRHP के मुताबिक इसमें 200 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी होंगे,

Source: Company Website

आज से खुला इंटरआर्क बिल्डिंग का IPO अपने पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हो चुका है. इस IPO में 21 अगस्त तक पैसा लगाया जा सकता है. कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी इंटरआर्क ने IPO का प्राइस बैंड 850-900 रुपये तय किया है. अपर प्राइस बैंड पर इसकी मार्केट वैल्यू 1,497.4 करोड़ रुपये है.

600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

कंपनी इस इश्यू के जरिए 600.3 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी की ओर SEBI में दाखिल DRHP के मुताबिक इसमें 200 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी होंगे, OFS कंपोनेंट 400.3 करोड़ रुपये का होगा.

निवेशकों को एक लॉट यानी 16 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसके बाद 16 के मल्टीपल में बोली लगा सकेंगे. अपर प्राइस बैंड पर निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,400 रुपये खर्च करने होंगे. IPO में जो प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे उनमें अरविंद नंदा, गौतम सूरी, ईशान सूरी और शोभना सूरी शामिल हैं.

मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद नंदा ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि कंपनी केवल एक स्लीप फैब्रिकेटर और कॉन्ट्रैक्टर नहीं है, बल्कि ग्राहकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कैपिटल गुड्स सप्लायर भी है. पिछले 20 वर्षों में भारत में अग्रणी नामों ने हमें इसी तरह देखा है.

पैसों का इस्तेमाल कहां होगा

  • IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कई कामों में होगा, 58.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आंध्र प्रदेश में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा.

  • उत्तराखंड के किच्छा और पंतनगर और तमिलनाडु में दो यूनिट्स में फैसिलिटी को अपग्रेड करने में करीब 19.3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

  • कंपनी अपने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने के लिए 10.97 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

  • इसके अलावा 55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कामकाजी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.