इस हफ्ते IPOs को मिला बंपर रिस्पांस, इन्वेस्टर्स के ₹3.4 लाख करोड़ हुए ब्लॉक; बजाज हाउसिंग का शेयर 96% रहा

बुधवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस और टॉलिन्स टायर्स सहित तीन कंपनियों के IPO बंद हो जाएंगे.

Source: Canva

इस हफ्ते IPOs को मिला बंपर रिस्पांस मिला है. इन्वेस्टर्स के 3.4 लाख करोड़ रुपये एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट या ASBA के तहत ब्लॉक हुए हैं. इसमें विशेष रूप से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पहले इश्यू ने मजबूत डिमांड रही है.'

बुधवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस और टॉलिन्स टायर्स, तीनों कंपनियों के IPO बंद हो गए हैं. इनके अलावा PN गाडगिल ज्वेलर्स का पब्लिक इश्यू गुरुवार को बंद होगा

ASBA के तहत, बैंकों के पास शेयरों के अलॉटमेंट तक अस्थायी रूप से फंड्स को ब्लॉक करने का अधिकार है. बैंक फाइनल शेयर अलॉटमेंट के अनुपात में फंड को डेबिट करते हैं, फिर शेष फंड जारी करते हैं.

बुधवार को शाम 6 बजे तक बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO में लगभग 3.23 लाख करोड़ रुपये या 3.39 लाख करोड़ रुपये की बंद राशि का 95% हिस्सा था. NBFC पहले इश्यू के माध्यम से 6,560 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रहा है.

क्रॉस को 6,191 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. टॉलिन्स टायर्स को 4,044 करोड़ और PN गाडगिल को 5,590 करोड़ रुपये की बिडिंग मिली है.

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बजाज हाउसिंग फाइनेंस

बुधवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 5:57 बजे तक 63.55 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 193.44 गुना

  • NII: 41.44 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स : 6.95 गुना

  • इंप्लॉई रिजर्व्ड: 1.84 गुना

  • रिजर्वेशन पोरशन शेयरहोल्डर : 16.90 गुना

  • QIB: 209.36 गुना

क्रॉस

बुधवार को क्रॉस का IPO 5:30 बजे तक 16.67 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 13.86 गुना

  • NII: 22.19 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 10.51 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 23.32 गुना

टॉलिन्स टायर्स

बुधवार को टॉलिन्स टायर्स का IPO 5:30 बजे तक 23.59 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • QIB: 25.42 गुना

  • NII: 27.35 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 20.98 गुना

PN गाडगिल

बुधवार को PN गाडगिल का IPO 5:30 बजे तक 6.9 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 0.07 गुना या 7%

  • NII: 15.76 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 7 गुना

  • QIB: 8 गुना

Also Read: घाटे में चल रही बड़ी कंपनियों के IPO से 2024 में रिटेल अलॉटमेंट में आयी गिरावट