IPO Listing: बाजार स्टाइल रिटेल की फ्लैट लिस्टिंग, NSE पर 389 रुपये पर लिस्ट

कंपनी के IPO को 40.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO 30 अगस्त को खुला और 3 सितंबर को बंद हुआ था.

Source: NDTV Profit

बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) की शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 389 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है. BSE पर भी इसकी लिस्टिंग 389 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. इश्यू प्राइस 389 रुपये ही था.

कंपनी के IPO को 40.66 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO 30 अगस्त को खुला और 3 सितंबर को बंद हुआ था.

IPO के बारे में डिटेल

बाजार स्टाइल रिटेल ने इस IPO के जरिए 834.7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. इसमें 38 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. इसके साथ ही 1 करोड़ 77 लाख शेयरों का OFS शामिल था, जिसकी कुल वैल्यू 686.68 करोड़ रुपये होती है.

IPO का प्राइस बैंड ₹370 से ₹389 प्रति शेयर था, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयरों का था. रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम ₹14,782 निवेश करना था.

छोटे नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर और बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के पास न्यूनतम 14 लॉट और 68 लॉट थे, जिनके लिए 2.07 लाख रुपये और 1.01 लाख रुपये के निवेश की आवश्यकता होती है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

बाजार स्टाइल रिटेल जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कुछ बकाया चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी.

क्या है बाजार स्टाइल रिटेल का बिजनेस?

बाजार स्टाइल रिटेल, मूल रूप से जून 2013 में 'द्वारकादास मोहनलाल प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में शुरू हुई थी. बाद में इसका नाम बदलकर बाजार स्टाइल रिटेल कर दिया गया और ये स्टाइल बाजार के नाम से रिटेल स्टोर्स चलाती है. ये कंपनी पूर्वी भारत में बड़े फैशन रिटेलर में गिनी जाती है.

बाजार स्टाइल रिटेल 2017 और 2024 के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर है, जिसके रिटेल फुटप्रिंट में अब 146 शहरों में 162 स्टोर शामिल हैं. कंपनी ने FY2024 में प्रति ग्राहक 1,039 का औसत ट्रांजैक्शन वैल्यू हासिल किया और इस मामले में ये देश में लिस्टेड वैल्यू रिटेलर्स में दूसरे नंबर पर है.

Also Read: IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट