IPO Listing: ECOS मोबिलिटी की बाजार में ठीक-ठाक एंट्री, 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये पर लिस्‍ट

कंपनी के 601.2 करोड़ रुपये के IPO को आखिरी दिन तक 64.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Source: NDTV Profit

ECOS इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी की बाजार में ठीक ठाक लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये 17% प्रीमियम के साथ 391.30 रुपये/ शेयर पर लिस्ट हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 16.7% प्रीमियम के साथ 390 रुपये/ शेयर पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 334 रुपये शेयर था.

IPO की डिटेल

कंपनी के 601.2 करोड़ रुपये के IPO को आखिरी दिन तक 64.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें ज्यादा सब्सक्रिप्शन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से किया गया था. IPO में कुल 1.8 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा. इसमें कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं था.

NDTV Profit की कैलकुलेशन के मुताबिक अपर प्राइस बैंड पर इकोस (इंडिया) मोबिलिटी का मार्केट कैप 2,004 करोड़ रुपये है.

कंपनी को ऑफर से सीधे कोई पैसा नहीं मिलेगा. पूरी रकम प्रोमोटर्स को जाएगी. इकोस इंडिया आम तौर पर कार रेंटल और एंप्लॉय ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज उपलब्ध कराने के बिजनेस में शामिल हैं. कंपनी ये सेवाएं कॉरोपरेट ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है, जिनमें भारत में फॉर्च्यून 25 कंपनियां शामिल हैं.

प्रोस्पेक्टस के मुताबिक 31 मार्च 2024 तक कंपनी की 109 शहरों में मौजूदगी है. भारत में कंपनी अपने वाहनों और विक्रेताओं के जरिए 21 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है.

कंपनी के बारे में जानकारी

FY24 में कंपनी ने अपने CCR और ETS सेगमेंट्स के जरिए 31 लाख से ज्यादा ट्रिप्स पूरी की हैं. औसतन एक दिन में कंपनी की 8,400 से ज्यादा ट्रिप हैं. कंपनी 12,000 से ज्यादा इकोनॉमी कार, लग्जरी कार, मिनीवैन्स और लग्जरी कोच का संचालन करती है.

FY24, FY23 और FY22 में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस क्रमश: 554.41 करोड़, 422.68 करोड़ और 147.34 करोड़ रुपये रहा. वहीं समान अवधियों के लिए इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स क्रमश: 6.25 करोड़, 43.59 करोड़ और 9.87 करोड़ रुपये रहा है.

Also Read: IPO Listing: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स की शानदार लिस्टिंग, NSE पर 44.33% प्रीमियम के साथ 1,299 रुपये पर लिस्ट