IRM एनर्जी का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. IRM एनर्जी IPO के जरिए 545.4 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. निवेशकों के पास इसमें 20 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा.
गुजरात स्थित सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने प्राइस बैंड 480-505 रुपये प्रति शेयर तय किया है. IRM एनर्जी के IPO के तहत 1.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. IRM एनर्जी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 160.34 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कारोबार का विस्तार करना चाहती है कंपनी
गुजरात स्थित, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पंजाब, दमन और दीव, तमिलनाडु में लोकल डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई करती है.
कंपनी के प्रोमोटर राजीव इंद्रवदन मोदी, कैडिला फार्मास्यूटिकल्स और IRM ट्रस्ट हैं. इनकी कंपनी में 67.94% हिस्सेदारी है. प्रोमोटर्स कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और IRM ट्रस्ट के पास कंपनी में 49.5% और 18.4% इक्विटी है. वहीं, Enertech डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट के पास कंपनी में 28.65% और Shizuoka गैस कंपनी के पास 2.94% की हिस्सेदारी है.
कब होगी लिस्टिंग
30 जून तक कंपनी के 52,454 घरेलू कस्टमर, 269 कमर्शियल कस्टमर और 184 औद्योगिक कस्टमर थे. कंपनी के 31 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है. IRM एनर्जी को FY24-27 के बीच नामक्कल और तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में कारोबार का विस्तार करना है.
'वैल्यूएशन के मोर्चे पर कंपनी काफी अच्छी है'
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड के मुताबिक, ऊपरी बैंड पर IRM एनर्जी की वैल्यू 2,073.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. एनालिस्ट्स के मुताबिक, वैल्यूएशन के मोर्चे पर कंपनी काफी अच्छी है.
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने बताया कि कंपनी अपने सभी ग्राहकों को विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल वैकल्पिक ईंधन देती है.
निवेश करें या नहीं?
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने ये भी कहा है कि गैस पाइपलाइनों से कनेक्टिविटी और लगातार अच्छे वित्तीय प्रदर्शन के साथ कंपनी की रणनीति सही है. आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने बताया वैल्यूएशन के मोर्चे पर हम कंपनी के IPO को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह देते हैं.
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ FY22 में 157% और FY23 में 90% रहा है. मेहता इक्विटीज ने भी कंपनी को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है.