एक और IPO में पैसा लगाने का मौका! जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक जुटाएगा 575 करोड़ रुपये

बैंक ने वर्ष 2021 में बैंक ने IPO के लिए अपने दस्तावेज जमा किए थे. लेकिन तब प्‍लान ड्रॉप करना पड़ गया था.

Source: @janabank/Twitter

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद अब जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) अपना IPO लाने वाला है. जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अर्जी (DRHP) दाखिल की है.

IPO के जरिये जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB) 10 रुपये फेस वैल्यू पर नए इक्विटी शेयर जारी कर 575 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहता है. इसमें 41 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है.

OFS में इनके शेयर्स शामिल

SEBI ने कहा, 'OFS (Open For Sale) में क्लाइंट रोजहिल लिमिटेड, CVCIGP II- इम्‍प्‍लॉई रोजहिल लिमिटेड, ग्लोबल इम्पैक्ट फंड्स, SCA, SICAR, सब-फंड ग्लोबल फाइनेंशियल इंक्लूजन फंड, अजय टंडन सह-निवेश ट्रस्ट, शिव शंकर सह-निवेश ट्रस्ट और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के इक्विटी शेयर शामिल हैं.'

पहले भी की थी कोशिश

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक पहले भी IPO लाने की कोशिश कर चुका है. वर्ष 2021 में बैंक ने IPO के लिए अपने दस्तावेज जमा किए थे. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते बैंक ने अपनी ये योजना ड्रॉप कर दी थी. अब आखिरकार बैंक अपना IPO लाने जा रहा है.

फंड का कहां उपयोग करेगा बैंक?

IPO से 575 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल कई चीजों के लिए किया जाएगा. भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फ्रेश इश्‍यू से प्राप्‍त कमाई का उपयोग बैंक के टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा कि इनमें रेगुलेटरी जरूरतों के अनुपालन के साथ-साथ ऑर्गेनिक ग्रोथ और विस्तार भी शामिल है.

Also Read: 2023 के 5 सुपरहिट IPO जिन्होंने लिस्टिंग के दिन भर दी निवेशकों की झोली