JSW सीमेंट लाएगी IPO, 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI में अर्जी दी

राजस्थान के नागौर में 800 करोड़ रुपये की नई सीमेंट यूनिट लगाने और कर्ज चुकाने पर पैसे खर्च होंगे.

Source: Company Website

JSW सीमेंट ने शेयर बाजार से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI  में IPO की अर्जी दी हैं. इस पब्लिक ऑफरिंग में 2,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू शेयर होंगे और इतने ही अमाउंट का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा.

AP एशिया ऑपरच्युनिस्टिक फंड, सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) OFS में अपने शेयर बेचेंगे.

JSW सीमेंट ने जुलाई 2021 में अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट (मैनेज्ड फंड के जरिए) और सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए थे. दिसंबर 2021 में SBI ने भी कंपनी के शेयर खरीदे थे.

इस इश्यू के लिए JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, SBI कैपिटल मार्केट्स और कोटक महिंद्रा कैपिटल बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

कहां होगा फंड का खर्च ?

राजस्थान के नागौर में 800 करोड़ रुपये की लागत से कंपनी नई सीमेंट यूनिट लगा रही है, IPO से जुटाई रकम से इसे फाइनेंस करने में मदद मिलेगी. साथ ही कंपनी एक हिस्सा कॉरपोरेट बकाये और कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी.

क्या है JSW सीमेंट का बिजनेस  ?

कंपनी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग के साथ पूरे बिल्डिंग मटेरियल चेन का कारोबार करती है. इसमें सीमेंट और कंस्ट्रक्शन केमिकल प्रमुख है. कंपनी के पास 20.6 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष की विशाल क्षमता है. कंपनी पोर्टलैंड स्लैग सीमेंट, ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट, कॉन्क्रील HD, ग्राउंड ग्रैनुलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग और कंपोजिट सीमेंट सहित कई ग्रेड के सीमेंट का निर्माण करती है.

Also Read: SBI और PNB को राहत, कर्नाटक सरकार ने ट्रांजैक्शंस बंद करने के फैसले को 15 दिन के लिए रोका