कुमार मंगलम बिड़ला की अमेरिकी कंपनी नोवेलिस लाएगी IPO, $1.2 बिलियन जुटाने की योजना

नोवेलिस, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज लिस्टिंग (NSE Listing) पर मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका और सिटीग्रुप के साथ काम कर रही है.

Source: Company

दिग्‍गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज (Hindalco Industries Ltd.) के मालिकाना वाली एल्‍युमीनियम प्रोडक्‍ट्स मेकर कंपनी नोवेलिस (Novelis Inc.) जून की शुरुआत में अमेरिकी IPO पेश करना चाहती है. ब्‍लूमबर्ग ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से ये खबर दी है.

हिंडाल्‍को की अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी, करीब दो हफ्ते में औपचारिक रूप से डील की मार्केटिंग शुरू कर सकती है. पहचान नहीं जाहिर करने की शर्त पर जानकारों ने कहा कि नोवेलिस ने सोमवार को लिस्टिंग के लिए मार्केट रेगुलेटर US-SEC के पास आवेदन किया है.

1.2 बिलियन डॉलर जुटाने का लक्ष्‍य!

ब्लूमबर्ग ने बताया है कि हिंडाल्को ने अटलांटा स्थित नोवेलिस के IPO के जरिये करीब 1.2 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना बनाई है और करीब 18 बिलियन डॉलर के वैल्‍युएशन का लक्ष्‍य है.

लोगों ने संभावना जताई कि समय और डिटेल्‍स में बदलाव भी हो सकता है. वहीं, नोवेलिस के एक रिप्रेजें‍टेटिव ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

फाइलिंग से पता चलता है कि नोवेलिस, न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE Listing) पर लिस्टिंग के लिए मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका और सिटीग्रुप के साथ काम कर रही है. फाइलिंग से ये भी पता चला है कि हिंडाल्को की सहायक कंपनी शेयरों को ऑफर करेगी और नोवेलिस को इस शेयर बिक्री से कोई आय नहीं मिलेगी.

2007 में खरीदी थी कंपनी

फ्लैट-रोल्ड एल्युमीनियम प्रोडक्‍ट्स के मामले में नोवेलिस दुनिया की सबसे बड़ी मैन्‍युफैक्‍चरर है, जिसका इस्‍तेमाल सोडा कैन से लेकर कारों तक, कई प्रकार के सामानों में किया जाता है.

कंपनी ने फरवरी में कहा था कि उसने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास लिस्टिंग के लिए आवेदन किया है.

हिंडाल्को ने 2007 में कर्ज सहित करीब 6 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर नोवेलिस को खरीदा था. IPO फाइलिंग के अनुसार, नोवेलिस की ग्‍लोबल नेट सेल्‍स का करीब 42% उत्तरी अमेरिका से आता है.

Also Read: Indegene के IPO ने किया मालामाल, 45% प्रीमियम के साथ 659.70 रुपये पर लिस्ट