श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) या लीला होटल्स IPO के शेयरों का आवंटन आज होना है, कंपनी की ओर से इसको आज, 29 मई, 2025 को अंतिम रूप दिया जाना है. IPO को बुधवार, 28 मई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला ये 4.5 गुना सब्सक्राइब हुआ.
इस IPO को संस्थागत निवेशकों की तरफ से जबरदस्त डिमांड देखने को मिली. जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा उम्मीद से कम सब्सक्राइब हुआ. IPO को शुरुआत में थोड़ी सुस्त मांग देखने को मिली, पहले दिन ये केवल 6% और दूसरे दिन केवल 17% सब्सक्राइब हुआ था, लेकिन तीसरे दिन इसने जोर पकड़ा.
QIB: 7.76 गुना
गैर-संस्थागत निवेशक: 1.02 गुना
रिटेल निवेशक: 83%
IPO के लिए प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था. लीला होटल्स IPO 3,500 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू था. IPO में 2,500 करोड़ रुपये के 5.75 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये के 2.3 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था।.
इश्यू के पूरी तरह भरने के बाद कंपनी 29 मई को IPO शेयर आवंटन की स्थिति को अंतिम रूप दे सकती है
कैसे चेक करें IPO अलॉटमेंट का स्टेटस
KfinTech पर
- KfinTech IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं - https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/.
- ड्रॉपडाउन मेनू से, IPO नाम के रूप में ‘Schloss Bangalore Ltd..’ चुनें
- पहचान विकल्पों में से एक चुनें - PAN नंबर, आवेदन संख्या, या DP ID/क्लाइंट ID.
- चुने गए विकल्प के आधार पर अपनी डिटेल्स भरें
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
- आपके IPO अलॉटमेंट का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा
BSE पर
- BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- इश्यू टाइप में 'Equity' को चुनें
- ड्रॉपडाउन मेन्यू में 'Schloss Bangalore Ltd..’ को चुनें
- अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN डालें
- कैप्चा वेरिफाई करें
- सर्च बटन पर क्लिक करके अलॉटमेंट स्टेटस देखें
NSE पर
- पेज पर जाएं - https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
- 'Equity & SME IPO bid details' को चुनें
- ड्रॉपडाउन में ‘THELEELA’ को चुनें
- एप्लीकेशन नंबर या PAN भरें
- सबमिट करें और अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करें
क्या है GMP
IPO अलॉटमेंट की स्थिति को अंतिम रूप देने के बाद, कंपनी 30 मई को रिफंड और शेयरों को डीमैट खातों में डालने की प्रक्रिया शुरू करेगी. IPO लिस्टिंग की तारीख अस्थायी रूप से सोमवार, 2 जून तय की गई है.
लीला होटल्स की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है. मार्च 2019 में स्थापित ये कंपनी ‘द लीला’ ब्रांड के तहत 12 प्रॉपर्टीज का संचालन करती है. कंपनी ने IPO से मिली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव दिया है.
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 29 मई को सुबह 10 बजे तक लीला होटल्स के IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 6 रुपये था. ये दर्शाता है कि कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर 441 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो अपर प्राइस बैंड पर 1.38% का प्रीमियम है.