ममता मशीनरी (Mamata Machinery Ltd.) के IPO में पैसा लगाने वाले मालामाल हो गए हैं. शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 243 रुपये के इश्यू प्राइस से 146.9% प्रीमियम के साथ 600 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं. वहीं BSE पर कंपनी के शेयर 146.9% प्रीमियम के साथ 600 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए.
23 दिसंबर को क्लोज हुए ममता मशीनरी के IPO को गैर-संस्थागत निवेशकों (Non Institutional Investors) की बंपर मांग के बीच 194.95 गुना सब्सक्राइब हुआ. IPO में 179.4 करोड़ रुपये का OFS शामिल था.
IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद कंपनी की विजिबिलिटी और ब्रैंड इमेज चमकाने के लिए किया जाएगा. इससे देश में पब्लिक मार्केट के लिए अपने शेयर खोलने के साथ-साथ उनके शेयरहोल्डर्स को लिक्विडिटी भी मिलेगी.
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹53.6 करोड़
कंपनी ने IPO के खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 53.6 करोड़ रुपये जुटाए. एक्सचेंज फाइलिंग कंपनी ने बताया कि इसने 3P इंडिया इक्विटी फंड्स 1, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, विनरो कमर्शियल (इंडिया) और अर्थ AIF सहित सात एंकर निवेशकों को 243 रुपये/शेयर के हिसाब से लगभग 22 लाख शेयर आवंटित किए हैं.
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट इस इश्यू की लीडिंग बुकरनर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है.
कंपनी का बिजनेस
ममता मशीनरी ने 1989 में बैग बनाने वाली मशीनों के मैन्युफैक्चरर के रूप में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया. ये सीधे कंज्यूमर ब्रैंड्स को पैकेजिंग मशीनरी बेचती है, जो FMCG, फूड-बेवरेजेज इंडस्ट्री को आपूर्ति करती है और बैग, पाउच बनाने वाली मशीनें कन्वर्टर्स और सर्विस सेवा प्रोवाइडर्स को बेचती है.
कंपनी अपनी मशीनों को वेगा और विन ब्रैंड नाम से बेचती है. इसके कुछ बड़े ग्राहकों में बालाजी वेफर्स (Balaji Wafers Pvt.), चिताले फूड्स (Chitale Foods), गिट्स फूड प्रोडक्ट्स (Gits Food Products Pvt.) और हर्षे इंडिया प्राइवेट (Hershey India Pvt.) जेसे नाम शामिल हैं.