SEBI ने वारी एनर्जीज, वन मोबिक्विक सिस्टम्स के IPO को दी मंजूरी, ₹3,700 करोड़ जुटाएंगी

वारी एनर्जीज ने 29 दिसंबर, 2023 को IPO के लिए आवेदन किया था, जबकि वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने 5 जनवरी, 2024 को IPO के लिए आवेदन किया था.

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने वारी एनर्जीज और वन मोबिक्विक सिस्टम्स के 3,700 करोड़ रुपये के IPO को मंजूरी दे दी है. वारी एनर्जीज ने 29 दिसंबर, 2023 को IPO के लिए आवेदन किया था, जबकि वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने 5 जनवरी, 2024 को IPO के लिए आवेदन किया था.

हालांकि, सोमवार को जारी अपडेट के मुताबिक, 19 सितंबर, 2024 को मंजूरी मिल गई.

वारी एनर्जीज

वारी एनर्जीज के IPO में 3 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही कंपनी के शेयरधारक 32 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) करेंगे. जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये/शेयर है.

प्रोमोटर वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट ने OFS के जरिए 27 लाख शेयर बेचने की योजना बनाई है. इसके पास कंपनी में 5.73 करोड़ से ज्यादा शेयर या 21.9% हिस्सेदारी है.

DRHP के मुताबिक, चंदुरकर इन्वेस्टमेंट प्राइवेट 4.5 लाख शेयर या अपनी पूरी 0.17% हिस्सेदारी बेचेगी और समीर सुरेंद्र शाह, जिनके पास 0.04% हिस्सेदारी है, वो 50,000 शेयर बेचेंगे.

सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी IPO से मिलने वाली राशि का एक हिस्सा ओडिशा में पूरी तरह से एकीकृत 6 GW फैसिलिटी बनाने सहित कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है.

Also Read: एक्सिस कैपिटल पर SEBI का बड़ा एक्शन, डेट मर्चेंट बैंकिंग पर लगाई रोक.

वन मोबिक्विक सिस्टम्स

वन मोबिक्विक सिस्टम्स, जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों को जोड़ने वाला दो-तरफा पेमेंट नेटवर्क ऑपरेट करता है. IPO के जरिए कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. IPO में पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जायेंगे, जिसमें बिक्री (OFS) के लिए कोई प्रस्ताव नहीं होगा.

गुरुग्राम स्थित कंपनी ने IPO से मिले पैसे के इस्तेमाल करने की भी योजना बनाई है. DRHP के मुताबिक फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के लिए 250 करोड़ रुपये, पेमेंट सर्विस में विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपये और डेटा, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में निवेश के लिए 135 करोड़ रुपये शामिल है. इसके अलावा, 70.28 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर, पेमेंट डिवाइस बिजनेस और कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जायेगा.

Also Read: मनबा फाइनेंस के IPO में निवेश का है इरादा, तो पहले जान लीजिए ये अहम डिटेल्स