Mukka Proteins Listing: मुक्का प्रोटींस की शानदार एंट्री, 57% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ शेयर

NSE पर ये 42.86% प्रीमियम के साथ 40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 28 रुपये का था.

Source: Twitter/nseindia

मुक्का प्रोटींस (Mukka Proteins) के लिए जिनका IPO लगा, उनके लिए अच्छी खबर है. कंपनी शेयर बाजार में शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है. कंपनी का शेयर BSE पर 57.14% प्रीमियम के साथ 44 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.

वहीं, NSE पर ये 42.86% प्रीमियम के साथ 40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.

इसका इश्यू प्राइस 28 रुपये का था.

इतना रहा सब्सक्रिप्शन

224 करोड़ रुपये का IPO सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 136.99 गुना भरा था. इसमें QIB का सब्सक्रिप्शन 250.38 गुना और NII का सब्सक्रिप्शन 189.28 गुना रहा था. रिटेल हिस्सा 58.52 गुना भरा था.

कंपनी ने 8 करोड़ इक्विटी शेयर IPO के जरिए निवेशकों को बेचे, जो अपर प्राइस बैंड पर 224 करोड़ रुपये के थे. ये IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था.

कंपनी का बिजनेस

कंपनी फिश-प्रोटीन प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी मछली, फिश ऑयल, फिश-सॉल्यूबल पेस्ट बनाती है, जो एक्वा फीड, पोल्ट्री फीड व पेट फीड है.

फिश ऑयल का इस्तेमाल फार्मा प्रोडक्ट्स, साबुन निर्माण, लेदर टेनरी और पेंट इंडस्ट्री में भी किया जाता है. ओमेगा 3 पिल्स भी मछली के तेल से तैयार किए जाते हैं.

कंपनी दर्जन भर से ज्यादा देशों को अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. इन देशों में बांग्लादेश, चीन, सऊदी अरब और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.

Also Read: Year Ender 2023: 10 IPO जिनकी रही सबसे धमाकेदार लिस्टिंग