Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए पेपर्स

कंपनी की ओर से फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हीरिंग प्रोस्पेक्टस बीमा कंपनी के इश्यू में 800 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 2,200 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा.

Source: Company Website

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance) ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI को अर्जी दे दी है. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस को पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के तौर पर जाना जाता था.

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 3,000 करोड़ रुपये का IPO लेकर आने वाली है. कंपनी की ओर से दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इश्यू में 800 करोड़ के नए शेयर होंगे जबकि 2,200 करोड़ रुपये काऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा.

प्रोमोटर्स कितने शेयर बेचेंगे?

ऑफर फॉर सेल के तहत प्रोमोटर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स 320 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी, फेटल टोन (Fettle Tone LLP) 1,880 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.

कंपनी ट्रू नॉर्थ फंड VI LLP के स्पेशल पर्पस व्हीकल Fettle Tone LLP और ब्रिटेन में बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज एक्सपर्ट Bupa के बीच जॉइंट वेंचर है.

कौन हैं IPO के लीड मैनेजर्स?

ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टैनली इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

कहां होगा रकम का इस्तेमाल

इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के पूंजी आधार को बढ़ाकर सॉल्वेंसी के स्तर को मजबूत करने में होगा, साथ कंपनी के सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में भी इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल किया जाएगा.

कंपनी के बारे में जानिए

कंपनी की शुरुआत 2008 में की गई थी, बूपा इंश्योरेंस कंपनी की फाउंडिंग शेयरहोल्डर है. इसके बाद ट्रू नॉर्थ 2019 में निवा बूपा की मैजोरिटी शेयरहोल्डर बनी थी. उसने 511 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का 10,000 अस्पतालों से ज्यादा का नेटवर्क है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक उसने करीब 91.6% क्लेम का सेटलमेंट किया है. निवा बूपा भारत की तीसरी सबसे बड़ी रिटेल हेल्थ बीमा कंपनी बन गई है. कंपनी ने FY23 में कुल रिटन प्रीमियम में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हासिल किए हैं.

Also Read: Stanley Lifestyles IPO: 35% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ स्टैनली लाइफस्टाइल्स का सफर

जरूर पढ़ें
1 Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ रुपये का IPO, जानिए पूरी डिटेल
2 Emcure Pharma IPO: आज से खुला इश्यू; पैसा लगाने से पहले जानें पूरी डिटेल
3 NDTV Profit Exclusive: ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक तरीके से हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री करेगी LIC
4 Go Digit IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, NSE पर 5.15% प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर लिस्ट
5 Go Digit का IPO पहले दिन 36% भरा, विराट-अनुष्का ने किया है निवेश, क्या आपको भी करना चाहिए?