भारत की पहली और सबसे बड़ी सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड ने अपने IPO खुलने से पहले मंगलवार को एंकर निवेशकों से 1,201.44 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कंपनी ने 61 एंकर निवेशकों को 800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.5 करोड़ शेयर जारी किए. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) को सबसे ज्यादा 11.99% शेयर मिले. स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड को दूसरा सबसे ज़्यादा 8.33% शेयर मिले और फिडेलिटी फंड्स-इंडिया फोकस फंड को कंपनी में 5.41% हिस्सेदारी मिली.
बारह घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 22 आवेदन किया है और सामूहिक रूप से एंकर हिस्सेदारी का 35.27% हिस्सा हासिल किया है. सिक्योरिटी डिपॉजिटर ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि इस कैटेगरी में SBI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, ICICI प्रूडेंशियल, HDFC, निप्पॉन लाइफ इंडिया और आदित्य बिड़ला सन लाइफ प्रमुख फंड हाउस हैं.
ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, IDBI कैपिटल मार्केट्स और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कंपनी बुधवार को 4,012 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए अपना IPO लॉन्च करेगी. तीन दिन तक खुले इस IPO के लिए 760-800 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और ये पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है. न्यूनतम आवेदन लॉट साइज़ 18 शेयरों का है
शुक्रवार को समाप्त होने वाला ये इश्यू BSE पर लिस्ट होगा.
NSDL के IPO की डिटेल्स
प्राइस बैंड: ₹760 से ₹800/शेयर
इश्यू का आकार: ₹4,011 करोड़
न्यूनतम निवेश: ₹14,400 (18 शेयरों का एक लॉट)
इश्यू की तारीख: 30 जुलाई से 1 अगस्त
संभावित लिस्टिंग: 6 अगस्त, 2025 (BSE पर)
NSDL क्या करती है
1996 में ये कंपनी बनी थी. NSDL ने निवेशकों के लिए शेयरों का निवेश और मैनेजमेंट को बहुत आसान बना दिया. ये देश के दो डिपॉजिटरी कंपनियों में से एक है. इसके कंपटीशन में दूसरी कंपनी का नाम CDSL सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज है. CDSL ने अपना फोकस रिटेल निवेशकों पर किया है तो NSDL का ध्यान संस्थागत और बड़े निवेशकों पर है. जिससे इसके पास "एसेट अंडर कस्टडी" (AUC) का एक बड़ा हिस्सा है.
NSDL के वित्तीय प्रदर्शन और बिजनेस मॉडल ने इसे बाजार में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया है. वित्तीय वर्ष 2025 में, कंपनी ने 1,535 करोड़ रुपये की आय 343 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
NSDL के IPO का बैंड ₹760 से ₹800 प्रति शेयर तय किया गया है. दिलचस्प ये है कि ये अनलिस्टेड बाजार में चल रहे भाव से लगभग 22% कम है. ऐसे में ये निवेशकों के लिए एक आकर्षक हो सकता है. यही नहीं तुलनात्मक रूप से, इसके प्रतिद्वंद्वी CDSL का PE इससे कफी ज्यादा है. इससे NSDL का मूल्यांकन अधिक आकर्षक लगता है.