NSE ने 2024 में एशिया में सबसे ज्यादा IPO का बनाया रिकॉर्ड, इक्विटी कैपिटल के मामले में भी किया टॉप

एक्सचेंज में कुल 268 सफल IPOs रहे, जिसमें से 90 मेनबोर्ड लिस्टिंग और 178 स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज के रहे. इन IPOs ने कुल 1.67 लाख करोड़ रुपये जुटाए.

Source: NDTV Profit

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2024 में एशिया में सबसे ज्यादा IPOs यानी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा एक्सचेंज से दुनिया में सबसे ज्यादा इक्विटी कैपिटल भी जुटाई है.

मीडिया में दिए गए बयान में कहा गया है कि एक्सचेंज में कुल 268 सफल IPOs रहे, जिसमें से 90 मेनबोर्ड लिस्टिंग और 178 स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) के रहे. इन IPOs ने कुल 1.67 लाख करोड़ रुपये जुटाए.

दुनियाभर में कुल 1,145 IPO आए

NSE पर सबसे बड़ा IPO हुंडई मोटर इंडिया का रहा. ये IPO 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा. ये दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा IPO भी रहा है.

वैश्विक तौर पर 2024 में कुल 1,145 IPO आए. इसमें से NSE के 268 शामिल रहे. इस बीच शांघाई स्टॉक एक्सचेंज पर 101 IPOs आए. इसके बाद जापान एक्सचेंज ग्रुप 93 IPOs के साथ आता है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज 66 IPOs हैं.

कंपनियों का पब्लिक होने पर फोकस

NSE में चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन के मुताबिक इस कैलेंडर ईयर के दौरान IPOs की रिकॉर्ड संख्या भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत और क्षमता को दिखाती है. अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियां पब्लिक मार्केट्स की अहमियत को जान रही हैं.

इसके अलावा भारत में 2024 में 1.34 लाख करोड़ रुपये की क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट्स देखने को मिली थी. इसका मतलब है कि सालाना आधार पर करीब 160% की ग्रोथ रही.

2024 एक्सचेंज के लिए शानदार साल रहा. निवेशकों की संख्या 2.3 करोड़ से बढ़कर 10.9 करोड़ हो गई है. एक साल में एक्सचेंज की ओर से ये सबसे बड़ा इजाफा है. ये ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के इन्वेस्टर बेस की ग्रोथ महाराष्ट्र से ज्यादा रहा.

Also Read: द केरला स्टोरी और नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों की प्रॉड्यूसर कंपनी करेगी शेयर मार्केट में एंट्री, IPO के लिए किया आवेदन