Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की मेकर कंपनी के 1,500 करोड़ रुपये के IPO को अंतिम दिन 23.55 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था.

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की के लिए मशहूर कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) के IPO को बहुत बढ़िया रेस्‍पॉन्‍स तो मिला, लेकिन इसकी लिस्टिंग थोड़ी फीकी रही. NSE और BSE पर कंपनी के शेयर 13% से 14% के बीच प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए.

कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE पर 318.10 रुपये/शेयर पर लिस्‍ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 281 रुपये से 13.2% अधिक प्रीमियम पर है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर, शेयर की शुरुआत 13.9% प्रीमियम के साथ 320 रुपये/शेयर पर हुई. आखिर में ये 13.1% की बढ़त के साथ 318 रुपये पर बंद हुआ.

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी के 1,500 करोड़ रुपये के IPO को अंतिम दिन 23.55 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था.

IPO में 1,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्‍यू और मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के 500 करोड़ रुपये के OFS शामिल थे. प्रमोटर, बीना किशोर छाबड़िया, रेशम छाबड़िया जीतेंद्र हेमदेव और प्रमोटर समूह, नीशा किशोर छाबड़िया ने OFS में अपने शेयर बेचे. कंपनी ने अपने कर्मियों के लिए 3 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर रिजर्व रखे थे.

पैसों का क्‍या करेगी कंपनी?

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO से आने वाले 720 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसके अलावा, बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. दिसंबर 2023 तक कंपनी पर करीब 808 करोड़ रुपये का कर्ज था.

बिजनेस और मार्केट शेयर

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी के पोर्टफोलिया में व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट हैं. इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की वगैरह शामिल हैं.

वित्त वर्ष 2023 में इंडियन मेड फॉरेन लिकर में सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से इसका अनुमानित मार्केट शेयर 11.8 फीसदी था. ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ITI कैपिटल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं. लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है. कंपनी NSE और BSE दोनों पर अपने इक्विटी शेयर लिस्‍ट करना चाहती है.

Also Read: Adani-Hindenburg case: SEBI ने अदाणी मामले में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग और नाथन एंडरसन को कारण बताओ नोटिस भेजा

जरूर पढ़ें
1 IPO Update: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए IPO; पैसा लगाने से पहले जानें जरूरी जानकारी
2 Stanley Lifestyles IPO: 35% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ स्टैनली लाइफस्टाइल्स का सफर
3 आज से खुला स्टैनली लाइफस्टाइल्स का IPO, निवेश करने से पहले जान लीजिए सबकुछ
4 Awfis Space Solutions Listing: NSE पर 13.57% प्रीमियम के साथ 435 रुपये पर लिस्ट
5 Go Digit IPO Listing: फीकी रही लिस्टिंग, NSE पर 5.15% प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर लिस्ट