ओला इलेक्ट्रिक के IPO को SEBI की मंजूरी मिली, 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

एक महीने में आ सकता है Ola Electric का IPO. देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी है ओला इलेक्ट्रिक

Source: Ola Electric Website

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का पब्लिक इश्यू एक महीने में बाजार में लिस्ट हो सकता है. कंपनी के IPO को SEBI की मंजूरी मिल गई है. NDTV प्रॉफिट के सूत्रों के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक ने इस पब्लिक इश्यू से 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

इस लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी होगी, जिसके शेयर एक्सचेंज में ट्रेड हो रहे होंगे. यही नहीं 20 साल बाद एक्सचेंज पर किसी ऑटो कंपनी की लिस्टिंग हो रही होगी.

ओला इलेक्ट्रिक को IPO के लिए मंजूरी

  • IPO के लिए SEBI की मंजूरी मिली

  • लिस्टिंग एक महीने से भी कम समय से हो सकती है

  • 7,250 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

दिसंबर 23 में ही जुटाए थे $1 अरब

इस IPO को मंजूरी मिलने को लेकर कंपनी ने कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. पिछले साल दिसंबर में ओला ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को जो ड्राफ्ट दिया था, उसके मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू से 5,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, इसमें 1,100 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट भी शामिल है.

दिसंबर में दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक इस IPO में मौजूदा निवेशक 9 करोड़ 51 लाख शेयर बेचने वाला हैं, इसमें से भी आधे शेयर सिर्फ कंपनी का फाउंडर भाविश अग्रवाल बेच रहे हैं. यानि इस इश्यू का एक बड़ा हिस्सा कंपनी का पास नहीं, बल्कि मौजूदा निवेशकों के पास जाएगा.

ओला इलेक्ट्रिक ने 6 दिसंबर 2023 को 5.49 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 1 बिलियन डॉलर जुटाए थे.

जरूर पढ़ें
1 Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए पेपर्स
2 SEBI Board Meeting: फिन्फ्लूएंसर्स रेगुलेशन के नए नियमों को मंजूरी, डीलिस्टिंग रूल्स में भी छूट
3 UGC-NET का पेपर रद्द; 18 जून को हुई परीक्षा में मिले थे धांधली के सबूत