OLA Electric IPO: आज से ओला इलेक्ट्रिक के IPO में पैसा लगाने का मौका, लेकिन पहले जान लीजिए पूरी डिटेल

कंपनी ने IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 195 शेयर्स का तय किया है. निवेशक इसी के मल्टीपल में पैसे लगा सकते हैं.

Source : Twitter/Ola

आज से ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के IPO में आप पैसा लगा सकते हैं. ये IPO 6 अगस्त तक खुला रहेगा. NSE और BSE दोनों पर कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी. IPO में 645.6 करोड़ के OFS (8.5 करोड़ शेयर) और 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स शामिल होंगे.

प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर तय

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी के 2 अगस्‍त को खुलने वाले IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर तय किया गया है. इस प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्‍युएशन 33,522 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये दिसंबर 2023 की फंड रेजिंग के वैल्युएशन से भारी डिस्‍काउंट पर है.

  • कंपनी ने IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 195 शेयर्स का तय किया है. निवेशक इसी मल्टीपल में पैसे लगा सकते हैं.

  • यानी 2 लॉट के लिए 390 शेयर्स, 10 लॉट के लिए 1,950 शेयर्स में वे निवेश कर सकते हैं.

  • अगर आप 1 लॉट खरीदते हैं तो अपर प्राइस बैंड पर आपको 14,820 रुपये खर्च करने होंगे.

ओला इलेक्ट्रिक IPO

  • इश्यू खुला: 2 अगस्‍त

  • इश्यू बंद होगा: 6 अगस्त

  • प्राइस बैंड: 72-76 रुपये/शेयर

  • लॉट साइज: 195 शेयर

  • लिस्टिंग: BSE, NSE.

कंपनी का बिजनेस

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में माहिर बेंगलुरु बेस्‍ड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) बहुत पुरानी नहीं है. महज 7 साल पहले 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी. भाविश अग्रवाल ने इसे शुरू किया था.

  • कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा, ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे कुछ मुख्य कॉम्‍पाेनेंट्स भी बनाती है.

  • कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके कॉम्‍पाेनेंट्स (जिसमें बैट्री भी शामिल हैं) के लिए वर्टिकल इंटीग्रेटेड तकनीक और मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमताओं को विकसित करने का भी काम करती है.

  • कंपनी 15 अगस्‍त को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्‍च करने वाली है. साथ ही अपना थ्री-व्‍हीलर भी लाने वाली है. इसकी तैयारी चल रही है.

  • ओला ने कहा है कि अगले 6 महीने में कंपनी इलेक्‍ट्रिक ऑटो लॉन्‍च करेगी. हालांकि इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी का तत्‍काल कोई प्‍लान नहीं है.

कहां होगा IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपना प्री IPO पेपर दिसंबर 2023 में दाखिल किया था, जबकि जून 2024 में कंपनी के 5,500 करोड़ रुपये के IPO को मार्केट रेगुलेटर SEBI से हरी झंडी मिली थी. इस IPO से कंपनी के लिए सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता विस्तार के लिए पैसों का इंतजाम हो पाएगा. वहीं, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर भी कंपनी अपना काम तेजी से आगे बढ़ा सकेगी.

DRHP के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक 1,226.43 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता को 5GW से 6.4GW तक बढ़ाने पर करेगी. जबकि 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर करने पर भी विचार कर रही है, जबकि अन्य 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए लगाए जाएंगे.

Also Read: Ola Electric अगले 6 महीने में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक ऑटो; 15 अगस्त को सामने आएगी ई-मोटरसाइकिल