ओला इलेक्ट्रिक ने फीकी लिस्टिंग के बाद पकड़ी रफ्तार, 20% के अपर सर्किट पर बंद

IPO 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 12 गुना और QIBs के लिए रिजर्व हिस्सा 5.5 गुना भरा था.

Source: Vijay Sartape/NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility Ltd.) की शेयर बाजार में लिस्टिंग तो फीकी रही, मगर लिस्टिंग के बाद इसने रफ्तार पकड़ ली और 20% के अपर सर्किट पर बंद हुआ.

BSE पर ये 75.99 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग बिना किसी प्रीमियम के साथ 76 रुपये पर हुई है, इसका इश्यू प्राइस भी 76 रुपये प्रति शेयर था.

IPO के जरिए ओला इलेक्ट्रिक ने 6,145.6 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 72.4 करोड़ नए शेयर जारी किए गये थे और 8.49 शेयरों का ऑफर फॉर सेल था. फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 3.8 करोड़ शेयर बेचे, जबकि निवेशक सॉफ्टबैंक ग्रुप और टाइगर ग्लोबल ने 2.4 करोड़ और 65 लाख शेयर बेचे हैं.

IPO 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 12 गुना और QIBs के लिए रिजर्व हिस्सा 5.5 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO

  • QIBs: 5.5 गुना

  • गैर संस्थागत निवेशक: 2.40 गुना

  • रिटेल निवेशक: 4 गुना

  • कर्मचारी: 12 गुना

पैसों का इस्तेमाल कहां होगा

DRHP के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक 1,227.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता को 5GW से 6.4GW तक बढ़ाने पर करेगी. जबकि 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर करने पर भी विचार कर रही है, जबकि कर्जों को चुकाने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा ऑर्गेनिक ग्रोथ पर 350 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.

कंपनी का बिजनेस

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में माहिर बेंगलुरु बेस्‍ड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) बहुत पुरानी नहीं है. महज 7 साल पहले 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी. भाविश अग्रवाल ने इसे शुरू किया था.

  • कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा, ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे कुछ मुख्य कंपोनेंट्स भी बनाती है.

  • कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके कंपोनेंट्स (जिसमें बैट्री भी शामिल हैं) के लिए वर्टिकल इंटीग्रेटेड तकनीक और मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षमताओं को विकसित करने का भी काम करती है.

  • कंपनी 15 अगस्‍त को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्‍च करने वाली है. साथ ही अपना थ्री-व्‍हीलर भी लाने वाली है. इसकी तैयारी चल रही है.

  • ओला ने कहा है कि अगले 6 महीने में कंपनी इलेक्‍ट्रिक ऑटो लॉन्‍च करेगी. हालांकि इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी का तत्‍काल कोई प्‍लान नहीं है.