ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है. अंतिम दिन ये इश्यू 151.71 गुना भरकर बंद हुआ है. इसमें रिटेल का हिस्सा 66.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि NII का हिस्सा 300.60 गुना और QIBs का हिस्सा 189.90 गुना भरा है.
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली इस कंपनी का IPO बुधवार, 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
ओरिएंट टेक्नोलॉजीज IPO का बंपर सब्सक्रिप्शन
कुल सब्सक्रिप्शन: 151.71 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 66.87 गुना
NII सब्सक्रिप्शन: 300.60 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन: 189.90 गुना
IPO में एक बड़ा हिस्सा OFS है
इस इश्यू में नए शेयर के साथ साथ मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचे रहे हैं. कंपनी की ओर से SEBI को दिए गए DRHP के मुताबिक 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, OFS में रखे गए शेयरों की वैल्यू 94.76 करोड़ रुपये होगी. OFS के जरिए अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह अपने शेयर बेच रहे हैं.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
कंपनी को ऑपरेट करने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यानी कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में 79.7 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा. ऑफिस खरीदने के लिए 10.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा. बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
कंपनी की स्थापना 1997 में हुई, इसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है. ये कंपनी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने में एक्सपर्ट है. ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के पास IT इंफ्रास्ट्रक्चर, IT इनेबल्ड सर्विसेज और क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सर्विसेज में खास विषयों के लिए प्रोडक्ट और सॉल्यूशंस बनाने में विशेषज्ञता है.