ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की धमाकेदार एंट्री, 40.8% प्रीमियम के साथ 290 रुपये पर लिस्ट

OFS में अपने शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह शामिल हैं.

Source: Canva

IT सॉल्‍यूशंस देने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है, BSE पर ये 40.8% प्रीमियम के साथ 290 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 39.8% प्रीमियम के साथ 288 रुपये पर हुई है, इसका इश्यू प्राइस 206 रुपये प्रति शेयर था.

241.8 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के IPO को गैर-संस्थागत निवेशकों से बंपर रिस्पॉन्स मिला था, तीसरे और अंतिम दिन इश्यू 151.71 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस इश्यू में 120 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 94.76 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है.

ये IPO 21 से 23 अगस्‍त तक खुला था. OFS में अपने शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह शामिल हैं.

IPO से आए पैसों का इस्‍तेमाल?

  • कंपनी 79.65 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय (Capex) जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल करेगी.

  • करीब 10.35 करोड़ रुपये नवी मुंबई में कार्यालय परिसर के अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.

  • वहीं IPO से प्राप्त शुद्ध आय का एक हिस्‍सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.

क्‍या करती है कंपनी?

1997 में स्थापित मुंबई बेस्‍ड कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की स्‍पेशियलिटी IT सॉल्‍यूशंस प्रोवाइड कराने में रही है. कंपनी के पास IT इंफ्रास्ट्रक्चर, IT इनेबल्‍ड सर्विसेज के साथ-साथ क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सर्विसेज में प्राॅडक्‍ट्स बनाने और सॉल्‍यूशन उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता है. ये कोल इंडिया, मझगांव डॉक, डी'डेकोर, ज्योति लैब्स, ACG, इंटेग्रिऑन, ब्लूचिप और ट्रेडबुल्स जैसी कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड करती है.