BMW वेंचर्स ने IPO के लिए फिर दी अर्जी; नहीं होगा OFS, 2.34 करोड़ नए शेयर होंगे जारी

IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे, जो कि 2.34 करोड़ इक्विटी शेयर होंगे. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं होगा.

BMW वेंचर्स लिमिटेड (BMW Ventures Ltd.) ने एक बार फिर IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास प्रीलिमिनरी पेपर्स दाखिल कर दिए हैं. करीब 6 महीने पहले BMW वेंचर्स ने IPO के लिए पहली बार पेपर्स दिए थे, लेकिन उसे वापस ले लिया था.

IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे, जो कि 2.34 करोड़ इक्विटी शेयर होंगे. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं होगा. इसका मतलब पिछली बार के मुकाबले इस बार IPO में ऑफर साइज 18,000 शेयर कम हो जाएगा.

कर्ज चुकाने में इस्तेमाल होगा पैसा

हालांकि इस बार BMW वेंचर्स IPO फंड से 174 करोड़ रुपये तक की रकम का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने में करेगी, जबकि पिछली बार कंपनी ने कहा था कि वो वर्किंग कैपिटल को फाइनेंस करने के लिए आय में से 175 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी.

पिछली कोशिश की तरह, सारथी कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इकलौता बुक-रनिंग लीड मैनेजर होगा और शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE पर लिस्ट होंगे. BMW वेंचर्स ने सितंबर 2024 में SEBI के पास पहली बार ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, लेकिन दो महीने बाद प्रस्ताव वापस ले लिया था.

क्या करती है कंपनी BMW वेंचर्स

BMW वेंचर्स के नाम से अगर आपको लगता है कि इसका BMW कार कंपनी से कोई लेना-देना है तो ऐसा नहीं है, बल्कि बिहार बेस्ड ये कंपनी लॉन्ग और फ्लैट स्टील उत्पादों के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल है. कंपनी कई तरह के स्टील प्रोडक्ट्स में काम करती है, जिसमें TMT बार, GI शीट, HR शीट, वायर रॉड, गैल्वनाइज्ड कलर-कोटेड शीट और दरवाजे शामिल हैं.

ये डीलर्स को ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन में भी लगी हुई है. स्टील डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस ने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2023 के लिए ऑपरेशन से आय में 97.56% और 98.10% का योगदान दिया.