PN Gadgil IPO: इस ज्‍वैलरी कंपनी के IPO में आज से कर सकते हैं निवेश, यहां जान लीजिए पूरी डिटेल

IPO के लिए प्राइस बैंड 456 रुपये से 480 रुपये/ शेयर तय किया गया है.

Source: X/Company/Canva

शेयर मार्केट में IPOs की बाढ़ के बीच निवेशकों के लिए एक और मौका आज से खुल गया है. आज 10 सितंबर को पी एन गाडगिल ज्वैलर्स (P N Gadgil Jewellers Ltd.) का IPO खुला है. इस IPO के जरिये कंपनी का लक्ष्‍य 1,100 करोड़ रुपये जुटाना है.

इस पेशकश में 850 करोड़ रुपये मूल्य के 1.77 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू और 250 करोड़ रुपये मूल्य के 0.52 करोड़ शेयरों का OFS शामिल है. IPO के लिए प्राइस बैंड 456 रुपये से 480 रुपये/ शेयर तय किया गया है.

IPO की डिटेल

  • इश्यू खुला: 10 सितंबर

  • इश्यू बंद होगा: 12 सितंबर

  • इश्यू प्राइस: 456-480 रुपये/शेयर

  • फ्रेश इश्यू: 850 करोड़ रुपये

  • OFS: 250 करोड़ रुपये

  • कुल इश्यू साइज: 1,100 करोड़ रुपये

  • लिस्टिंग: BSE और NSE

निवेश के लिए कितने पैसे लगाने होंगे?

रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को 31 शेयरों के एक लॉट के लिए कम से कम 14,880 रुपये का निवेश करना होगा. छोटे नॉन इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए, न्यूनतम निवेश साइज 14 लॉट (434 शेयर) के लिए 2.08 लाख रुपये है, जबकि बड़े नॉन इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों को 68 लॉट (2,108 शेयर) के लिए 10.12 लाख रुपये लगाने होंगे.

IPO 12 सितंबर को क्‍लोज होगा और शेयरों का आवंटन 13 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है. 17 सितंबर तक कंपनी के शेयरों के BSE और NSE पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है.

फंड का इस्‍तेमाल

IPO से आई राशि का इस्‍तेमाल कंपनी कई उद्देश्यों के लिए करेगी:

  • महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने पर खर्च

  • कुछ बकायों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान या पूर्व-भुगतान

  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्‍यू 35.6% बढ़कर 6,110.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 4,507.5 करोड़ रुपये था. ये मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और संभवतः बढ़ी हुई मांग के कारण संभव हुआ.

इस रेवेन्‍यू ग्रोथ ने कंपनी को अपनी प्रॉफिटैबिलिटी में काफी सुधार करने में मदद की, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 122.63 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 269.25 करोड़ रुपये हो गया. ये 119.5% की प्रभावशाली ग्रोथ दर्शाता है.

वित्त वर्ष 2024 में EBITDA मार्जिन 4.41% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ये 2.72% था. इस अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.6% बढ़कर 154.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ये 93.7 करोड़ रुपये था, जो मजबूत बॉटम-लाइन प्रदर्शन को दर्शाता है.

रिस्‍क फैक्‍टर्स

पी एन गाडगिल ज्वैलर्स की सफलता उसके ब्रैंड की मजबूती पर बहुत हद तक निर्भर करती है. इसके नाम या लोगो की प्रतिष्ठा को कोई भी नुकसान कंपनी की वित्तीय सेहत, कैश फ्लो और ओवरऑल कमर्शियल परफॉर्मेंस पर निगेटिव प्रभाव डाल सकता है.

अगर PN गाडगिल ज्वैलर्स अपने प्रॉडक्‍ट्स को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने में विफल रहता है या अगर ब्रैंड के बारे में लोगों की धारणा खराब हुई, तो इससे कंज्‍यूमर ट्रैफिक में गिरावट आ सकती है और ये कंपनी के लिए निगेटिव होगा.

Also Read: Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट